दोहा हमले पर PM मोदी चिंतित, कतर की संप्रभुता का किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा पर हुए हमले पर चिंता जताई। उन्होंने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की और बातचीत से मुद्दे सुलझाने का समर्थन किया। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। इजरायल ने दोहा पर हमला किया है जिससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से टेलीफोन पर बात की और एक दिन पहले राजधानी दोहा पर हुए हमले पर गंभीर चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि भारत मित्र देश कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। हम मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं और तनाव से बचने की वकालत करते हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन में दृढ़ता से खड़ा है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ है।
इजरायल ने मंगलवार रात कतर की राजधानी दोहा पर हमला किया। इजरायल का तर्क है कि कतर के शासक अप्रत्यक्ष रूप से हमास आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं। इस हमले ने मध्य पूर्व में स्थिति को और जटिल कर दिया है।
कतर में अमेरिका का सैन्य अड्डा है और हमले के बाद वहां अमेरिका विरोधी भावनाएं भड़क गई हैं। कतर भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण देश है। भारत कतर से बहुत बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस खरीदता है। कतर में बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं। दूसरी ओर, इजरायल भारत का एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार देश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।