'BJP का सुशासन देखकर लोग...', पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला; बताया फ्यूचर प्लान
पीएम मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी पार्टी के योगदान को सराहा। बीजेपी का सफर 1980 से शुरू हुआ था और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। पार्टी का उद्देश्य विकसित भारत की दिशा में काम करना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह दिन पार्टी को देश की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पिछले वर्षों में मिले ऐतिहासिक जनादेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोग बीजेपी की अच्छी शासन व्यवस्था को मान्यता दे रहे हैं।
Greetings to all @BJP4India Karyakartas on the Party’s Sthapana Diwas. We recall all those who devoted themselves to strengthening our Party over the last several decades. This important day makes us reiterate our unparalleled commitment to work towards India’s progress and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
बीजेपी की प्रगति और जनता का समर्थन
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा देश की सेवा में जुटे रहते हैं, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो, राज्य चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव। पीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और वह रात दिन देश के कोने-कोने में गरीबों और पिछड़े लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं, जो हर क्षेत्र में हमारी सरकार की कार्ययोजना को लागू करने में लगे हुए हैं।"
बीजेपी के उभार की कहानी
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में हुई थी, लेकिन पार्टी का इतिहास इससे कहीं पुराना है। इसकी जड़ें 1951 में बनी भारतीय जनसंघ में हैं, जिसे श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्थापित किया था। 1990 के दशक में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं के नेतृत्व में पार्टी ने ताकत प्राप्त की और केंद्र में सत्ता में आई। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और एक मजबूत बहुमत के साथ सरकार बनाई।
अमित शाह और हरदीप सिंह पुरी का संदेश
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। शाह ने लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कमल का चिन्ह देशवासियों के बीच विश्वास और उम्मीद का प्रतीक बन गया है। उन्होंने पार्टी के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले दस वर्षों में सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
Greetings to all @BJP4India Karyakartas on the Party’s Sthapana Diwas. We recall all those who devoted themselves to strengthening our Party over the last several decades. This important day makes us reiterate our unparalleled commitment to work towards India’s progress and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पार्टी के विकास और योगदानों को लेकर पार्टी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी और आने वाले वर्षों में पार्टी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी।
बीजेपी के 37 वर्षों का सफर
बीजेपी का इस साल 45वां स्थापना दिवस है। 1980 में स्थापित होने के बाद से पार्टी ने काफी विकास किया और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। 2014 में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की थी और 2019 में एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी और पार्टी के पूर्व नेताओं श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को सराहा। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी अब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और इसके द्वारा किए गए सामाजिक बदलावों की कोई मिसाल नहीं है।
Heartiest greetings to the karyakartas of @BJP4India on BJP Foundation Day!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 6, 2025
With a nation-first ideology, let’s build a prosperous Bharat together.
भाजपा स्थापना दिन! 'राष्ट्र प्रथम' हेच आमचे तत्व आणि हीच आमची विचारधारा! सर्व कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्त्यांना 'भाजपा'… pic.twitter.com/fJoNELkMK4
बीजेपी के विकास की कहानी
बीजेपी की शुरुआत 1980 में सिर्फ दो लोकसभा सीटों से हुई थी, लेकिन समय के साथ पार्टी ने ऐतिहासिक विकास किया। 1984 में हुए चुनावों में पार्टी को केवल दो सीटें मिली थीं, लेकिन बाद में पार्टी ने अपनी विचारधारा और नेतृत्व से लोगों का विश्वास जीता। 1990 के दशक में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी ने सत्ता में कदम रखा। 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पहली बार बहुमत से सरकार बनाई और इसके बाद पार्टी की लोकप्रियता में और इज़ाफा हुआ।
जेपी नड्डा का संदेश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी के संस्थापकों और वरिष्ठ नेताओं को श्रद्धांजलि दी। नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार "विकसित भारत" की दिशा में काम कर रही है और पार्टी कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
भारतीय जनता पार्टी का भविष्य
बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर यह स्पष्ट है कि पार्टी ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। आने वाले वर्षों में, पार्टी की विकास यात्रा और भी सशक्त होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और उसकी कार्य योजनाएं आगे भी समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।