Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Parliament Building: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया औचक निरीक्षण, मौके पर चल रहे कामकाज का लिया जायजा

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 08:44 PM (IST)

    पीएम मोदी ने नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने वहां मौजूद कामगारों से बातचीत भी की। उन्होंने वहां एक घंटे से अधिक समय व्यतीत किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी नए संसद भवन का किया औचक निरीक्षण

    नई दिल्ली, एजेंसी: नई दिल्ली, एजेंसी: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने वहां मौजूद कामगारों से बातचीत भी की। नए संसद भवन के औचक निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी ने वहां एक घंटे से अधिक समय व्यतीत किया। पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई संसद की तस्वीरें आईं सामने

    केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत देश की राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह पहला मौका है जब संसद के नए भवन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं।

    पीएम मोदी ने कामकाज का किया अवलोकन

    नए संसद भवन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। पीएम मोदी ने मौके पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री के औचक निरक्षण की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

    नए संसद भवन की भव्य तस्वीरें

    नए संसद भवन की भव्य तस्वीरें सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों में संसद की भव्यता देखते ही बन रही है।

    नए कलेवर में दिखी नई संसद

    केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही संसद पूरी तरह से नए कलेवर में दिख रही है। खबरों की मानें तो संसद का नया भवन कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

    पीएम की कामकाज पर बारीक नजर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के कामकाज पर बारीक नजर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार की इस परियोजना में उनकी खास दिलचस्पी तस्वीरों में साफ नजर आती है।

    कामगारों से पीएम की वार्ता

    पीएम मोदी ने इमारत की बुनियाद रखने वालों को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कामगारों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

    अद्भुत है नई संसद

    देश की नई संसद कई मामलों में अद्भुत नजर आ रही है। भवन की भव्यता देखते ही बन रही है।

    पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद

    संसद के नए भवन के औचक निरक्षण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।