Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज कोटा, 6 अहम समझौते... सऊदी को 'बेस्ट फ्रेंड' बनाने भारत से रवाना हुए पीएम मोदी; किन मुद्दों पर होगी बात?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उन्होंने दोनों देशों के लिए एक खास संदेश भी दिया है। पीएम ने कहा कि भारत सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की शक्ति मानता है। दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा और सुरक्षा संबंध और सहयोग गहरे आपसी विश्वास को दर्शाते हैं।

    By Digital Desk Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 22 Apr 2025 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    PM Modi Saudi Arabia visit सऊदी अरब जाने के लिए रवाना हुए पीएम। (फोटो- PMO India)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए है। अपनी यात्रा से पहले उन्होंने दोनों देशों के लिए एक खास संदेश भी दिया।

    पीएम ने कहा कि भारत सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की शक्ति मानता है और दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा और सुरक्षा संबंध और सहयोग गहरे आपसी विश्वास को दर्शाते हैं।

    भारत-सऊदी अरब में होंगे 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

    पीएम मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।

    सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि मोदी शाम को क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए कोटा सहित हज से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

    40 वर्षों में भारतीय पीएम की पहली जेद्दा यात्रा

    एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन से 24 घंटे पहले अतिरिक्त व्यापार, निवेश और रक्षा समझौते करने के प्रयास चल रहे थे। मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार दोपहर को पहुंचेंगे, जो 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा होगी।

    हज कोटे पर भी होगी चर्चा 

    सऊदी सरकार और भारत के बीच हज पर हमेशा से बहुत अच्छा समन्वय रहा है। 2025 के लिए भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 से बढ़कर 175,025 हो गया है, जिसमें 122,518 तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाएं अंतिम रूप दी गई हैं। हालांकि, अनुबंध समझौतों में संयुक्त हज समूह संचालकों द्वारा देरी के कारण, लगभग 42,000 भारतीयों के इस वर्ष पवित्र तीर्थयात्रा करने की संभावना नहीं है। 

    शांति और स्थिरता का दिया संदेश

    पीएम ने कहा कि समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब शांति और स्थिरता लाने में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता ही है कि पड़ोस में उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए हम एकजुट रहते हैं।

    साइबर सुरक्षा में सहयोग के नए मोर्चे तलाश रहे दोनों देश

    मोदी ने कहा कि आज हम साइबर सुरक्षा में सहयोग के नए मोर्चे भी तलाश रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में इसके बढ़ते महत्व को पहचानते हुए, पिछले साल हमने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और दोनों देशों की सेनाओं ने पहला संयुक्त अभ्यास भी किया।

    पीएम ने आगे कहा कि आज मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए उत्सुक हूं।