Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेपाल में शांति बहाल करने के लिए भारत आपके साथ', पीएम मोदी ने सुशीला कार्की से की फोन पर बात

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों के प्रति भारत के समर्थन की बात कही। उन्होंने नेपाल की जनता को राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अतंरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अतंरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की है।

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। इसके साथ ही, मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में कैसे हैं हालात?

    नेपाल में जेन जी आंदोलन के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद तनाव की उठी लपटें अब शांत हो चुकी हैं। अब देश में हालात फिर से सामान्य हो रहे हैं। सरकारी दफ्तरें और कामकाज अब पहले की तरह शुरू हो चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'दुनिया ने देखा जैश आतंकी रो-रोकर बता रहा था अपना हाल', पीएम मोदी बोले हम किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरते