Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर भारतीय वायुसेना के योद्धाओं को दी बधाई, कहा- इन्होंने राष्ट्र को रखा है सुरक्षित

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 10:49 AM (IST)

    Indian Air Force Day पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। हमारे वायु योद्धाओं ने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है ।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो ।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय वायुसेना शनिवार को अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर वायु योद्धाओं और उनके परिवार वालों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। हमारे वायु योद्धाओं ने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, 'वायु सेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवार वालों को मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं। 'नभः स्पृषं दीपतम' के आदर्श वाक्य के अनुरूप भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है। आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है।'

    'नभः स्पृषं दीपतम' एक संस्कृत वाक्यांश है। इसका हिंदी में मतलब 'गर्व के साथ आकाश को छूना' है।

    अमित शाह ने भी दी बधाई

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय वायुसेना दिवस पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे वायुसेना कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को मेरी ओर से बहुत सारी बधाई। देश उन्हें आसमान की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान देशवासियों की सहायता करने के आपके दृढ़ संकल्प को सलाम करता है। भारतीय वायुसेना के जवानों की वीरता भारत को गौरवान्वित करती है।

    राजनाथ सिंह ने वायुसेना के जवानों को दी बधाई

    भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवार वालों को भारतीय वायु सेना दिवस की बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं। भारतीय वायुसेना अपनी वीरता, उत्कृष्टता, प्रदर्शन और व्यावसायिकता के लिए जाना जाता है। भारत को नीले रंग में अपने जवानों और महिलाओं पर गर्व है। उन्हें नीला आसमान और हैप्पी लैंडिंग की बहुत सारी शुभकामनाएं।

    comedy show banner
    comedy show banner