Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इजरायल-ईरान के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं पीएम मोदी, इजरायली राजदूत रूवेन बोले- यह दिल्ली के लिए अच्छी बात होगी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:10 AM (IST)

    भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम एशिया में संघर्ष समाप्त करने के लिए इजरायल और ईरान के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने भारत को इजरायल का अच्छा मित्र बताया और कहा कि ईरानियों के साथ भी नई दिल्ली की अच्छी बातचीत होती है।

    Hero Image
    नेतन्याहू सरकार को देश के अस्तित्व की रक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाना पड़ा

     आइएएनएस, नई दिल्ली। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम एशिया में संघर्ष समाप्त करने के लिए इजरायल और ईरान के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं। उन्होंने भारत को इजरायल का अच्छा मित्र बताया और कहा कि ईरानियों के साथ भी नई दिल्ली की अच्छी बातचीत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम मध्यस्थता की संभावना को खारिज नहीं करते- रुवेन

    अजार ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि वह एक महान नेता हैं। वह भारत की समृद्धि के लिए बहुत प्रभावी साबित हुए हैं। हम मध्यस्थता की संभावना को खारिज नहीं करते हैं।

    शुक्रवार को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू करने के कुछ घंटों बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के शीर्ष नेताओं को फोन कर उन्हें ईरान पर हमलों के बारे में जानकारी दी। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया।

    तेहरान के खिलाफ शुरू किए गए सैन्य अभियान उचित

    ईरान पर धोखा देने और परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब होने का आरोप लगाते हुए रूवेन अजार ने तेहरान के खिलाफ शुरू किए गए सैन्य अभियान को उचित ठहराया।

    आगे कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को देश के अस्तित्व की रक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाना पड़ा। हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार ईरान परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब था। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बातचीत के लिए दिए गए 60 दिनों के समय का फायदा उठा रहा था।

    परमाणु तकनीक 80 साल पुरानी

    साथ ही उन्होंने कहा कि परमाणु तकनीक 80 साल पुरानी है। यह कोई जटिल काम नहीं है। सवाल यह था कि क्या ईरान फिर से अपने आश्वासन का उल्लंघन करने जा रहा है कि वह परमाणु हथियार नहीं बनाएगा। हम जानते थे कि वह धोखा दे रहा है। हमारे लिए यह अस्तित्व का मुद्दा है। जब ईरान जैसा कट्टरपंथी देश हमें नष्ट करने की कसम खाता है, तो हम इसे गंभीरता से लेते हैं।

    रुवेने ने कहा कि जब वह ऐसा करने के लिए हथियार हासिल करने की कोशिश करता है, तो हम इसे और भी गंभीरता से लेते हैं। यह पूछे जाने पर कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बदला लेने की कसम खाई है, यह खतरा कितना गंभीर है?

    इजरायल आपातकाल की स्थिति में है

    रूवेन अजार ने कहा कि हम हमेशा इन खतरों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इजरायल आपातकाल की स्थिति में है। हमने अपने नागरिकों को आश्रय स्थलों के पास रहने का निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्रों में बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर ईरान युद्ध अपराध कर रहा है।