लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने दिया आत्मनिर्भर भारत का मंत्र, स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए दुकानदारों को दिया ये आइडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से विकसित भारत का संकल्प दोहराया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। उन्होंने दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। मोदी ने दुकानदारों से दुकानों के बाहर यहां स्वदेशी माल बिकता है लिखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें मजबूरी में नहीं बल्कि मजबूती के साथ स्वदेशी अपनाना चाहिए क्योंकि यह हमारी ताकत है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर के विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए एक बार फिर देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया। इसके लिए पीएम मोदी ने देश के दुकानदारों से सहयोग मांगा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दुकानदारों और व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर बोर्ड लगाने का आग्रह किया, जिसमें लिखा हो कि वे केवल भारतीय उत्पाद ही बेचते हैं।
पीएम मोदी ने दुकानदारों से क्या अपील की?
पीएम मोदी ने कहा, "मैं हर व्यापारी और दुकानदार से अपील करना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि दुकानदार और व्यापारी आगे आएं, अपनी दुकानों के बाहर लिखें, यहां स्वदेशी माल बिकता है।'
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो औरों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे। यह हमारी ताकत होनी चाहिए, हमारा मंत्र होना चाहिए..."
(वीडियो सोर्स: DD) pic.twitter.com/bBWyXIW50n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
हमें स्वदेशी पर गर्व होना चाहिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वदेशी पर गर्व होना चाहिए, हमें स्वदेशी को मजबूरी में नहीं, बल्कि अपनी ताकत के रूप में अपनाना चाहिए। यह आपकी भी जिम्मेदारी है।
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी… pic.twitter.com/CFWpciQzVt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी और यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।