PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने 10 सालों में किस तरह मनाया अपना जन्मदिन, इस बात के कायल हो गए थे विपक्षी नेता!
PM Modi Birthday 2023 आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस साल प्रधानमंत्री अपना 73वां जन्म दिवस मनाएंगे ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि इस बार प्रधानमंत्री अपना बर्थडे किस तरह मनाते हैं। पीएम मोदी जनता के हितों को ध्यान में रखकर भारतवासियों को कईं सौगातें भी देंगे। इसी क्रम में लेख में हम पिछले 10 सालों के जन्म दिवसों की बात करेंगे।

नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस साल प्रधानमंत्री अपना 73वां जन्म दिवस मनाएंगे, ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि इस बार प्रधानमंत्री अपना बर्थडे किस तरह मनाते हैं।
आने वाली 17 तारीख को पीएम मोदी जनता के हितों को ध्यान में रखकर भारतवासियों को कईं सौगातें भी देंगे। लेकिन इस सब से अलग यानी प्रधानमंत्री से अलग एक आम आदमी की तरह किस प्रकार मोदी अपना जन्म दिवस मनाते हैं। यह देखना वाकई रोचक होगा। इस लेख में हम पीएम मोदी के इसी तरह के पिछले 10 सालों के जन्म दिवसों की बात करेंगे, जिसमें उन्होंने जनता के साथ एक आम आदमी की तरह अपना बर्थडे मनाया है।
- साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ 72 किलो का केक काटकर जन्म दिवस मनाया था। उस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे।
- साल 2021 में प्रधानमंत्री का 71वां जन्म दिवस था। उस दौरान देश और दुनिया में कोरोना चल रहा था। ऐसे में पीएम मोदी ने जन्मदिन के अवसर पर जनता को 2.26 करोड़ टीकाकरण किए। वहीं, इस अवसर पर भाजपा ने स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य कैंप कई कार्यक्रमों की योजना बनाई थी। बता दें, स्वच्छता अभियान की विपक्ष के कई नेता तारीफ भी कर चुके हैं।
- साल 2020 में भी देश कोरोना की लहर से जूझ रहा था। ऐसे में भाजपा ने इस अवसर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया, जिसमें पीएम मोदी ने जनता की मूल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हए कई योजनाओं को प्रारंभ किया।
- साल 2019 में प्रधानमंंत्री मोदी ने अपना जन्म दिवस स्वर्गीय मां हीराबेन के साथ मनाया। उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया और छात्रों से मुलाकात की।
- साल 2018 में प्रधानमंत्री ने अपना जन्म दिवस आम नागरिकों के बीच अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया था। इस बीच उन्होंने विद्यार्थियों को कई उपहार भी भेंट किए।
- साल 2017 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्म दिवस गुजरात में छात्रों के साथ मिलकर मनाया। पीएम मोदी ने उस दौरान एक लंबा समय माता हीराबेन के साथ व्यतीत किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी मार्शल अर्जन सिंह के घर गए थे, जिनक अवसान 16 सितंबर, 2015 को हुआ था।
- साल 2016 में पीएम मोदी ने अपना 66वां जन्मदिवस दिव्यांग व्यक्तियों के साथ मिलकर मनाया था। उन्होंने उस दौरान छात्रों को स्कूल की मूल जरूरतों का सामान भी सौंपा था, यही कारण है कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में जाना जाता है।
- साल 2015 में प्रधानमंत्री ने अपना 65वां जन्म दिवस सेना सेना स्मारक को विजिट करते हुए मनाया। उन्होंने 1965 के इंडो-पाक युद्ध के योद्धाओं तथा सशस्त्र बल के सैनिकों की वीरता को याद करते हुए सरहाया था।
- साल 2014 में पीएम मोदी को जन्म दिवस के अवसर पर मां ने 5001 रुपए उपहार स्वरूप दिए थे। जिसे प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।