ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी, कई कंपनियों के CEO के साथ की बैठक; भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
PM Modi LIVE Updates तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस बीच पीएम मोदी ने आज कई कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। बता दें कि पीएम मोदी आज भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली/सिडनी, एजेंसी। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को आस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गए। यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका वणक्कम मोदी, नमस्ते मोदी और भारत माता की जय के नारों से स्वागत किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘हमें आपसे बहुत उम्मीदें हैं।’ दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ वार्ता करेंगे और भारतीयों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे। यहां वह भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
PM Modi LIVE Updates:
'पीएम मोदी को है देश की परवाह'
सिडनी में पीएम मोदी से मुलाकात के सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इतने अविश्वसनीय व्यक्ति हैं। मैं उनसे मिलकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं और मैं देख सकती हूं कि उन्हें वास्तव में देश और दृष्टि की परवाह है। पीएम एक अविश्वसनीय प्रभावशाली व्यक्ति हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अविश्वसनीय काम किया है।
#WATCH | "The Prime Minister is such an incredible man. I feel very lucky to have met him and I can see that he really cares about the country and the vision. The PM is an incredible influencer and I think coming from humble beginnings and standing up as this leader in the… pic.twitter.com/hKRug12D7B
— ANI (@ANI) May 23, 2023
'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई'
सिडनी में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष गीना राइनहार्ट ने कहा- यह बहुत ही रोचक था, यह वास्तव में रोमांचक था। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों से भी कम समय में भारत की अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन हो गई है और अगले 25 सालों में 32 ट्रिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है। भविष्य में विकास बहुत बड़ा होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को विकसित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज सिडनी में हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष गीना राइनहार्ट के साथ बातचीत की।
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with Gina Rinehart, Executive Chairman of Hancock Prospecting, in Sydney, Australia. pic.twitter.com/uLpZYqwHOy
— ANI (@ANI) May 23, 2023
बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं पीएम मोदी- पॉल श्रोडर
ऑस्ट्रेलियन सुपर के CEO पॉल श्रोडर ने कहा कि हमारी मुलाकात सबसे प्रभावशाली थी, पीएम बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं जो व्यापार को समझते हैं जो बहुत उत्साहजनक भी है। पीएम ने भारत के लिए अपने सपनों और अपनी नैतिकता के बारे में बात की जो वास्तव में एक शक्तिशाली संदेश था। उन्होंने कहा-ऑस्ट्रेलियन सुपर भारत में निवेश करता है और हमें भारत में निवेश करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है।
#WATCH | "Ours was a most impressive meeting, the PM is a very impressive person who understands business which is very encouraging as well. The PM talked about his dreams for India and his ethic which was a really powerful message..," says Paul Schroder, CEO of AustralianSuper… pic.twitter.com/8USk75uGrw
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलियन सुपर के CEO से हुई निवेश पर चर्चा
पीएम मोदी ने आज सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल श्रोडर से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि PM मोदी ने दुनिया में विदेशी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत की साख पर प्रकाश डाला और ऑस्ट्रेलियन सुपर को भारत के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिडनी में फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Dr Andrew Forrest, Executive Chairman of Fortescue Future Industries, in Sydney
PM Modi is on a three-day visit to Australia. pic.twitter.com/osQQPUhA7N
— ANI (@ANI) May 23, 2023
क्या बोले डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट
सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट ने कहा कि जीवाश्म ईंधन क्षेत्र के पास सीमित समय है और इसे ऐसे ईंधन से बदला जाना चाहिए जो किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता हो और वह सब कुछ कर सकता है जो गैस कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर प्रधानमंत्री स्पष्ट रूप से एक वैश्विक चैंपियन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।