पीएम मोदी और ईयू के शीर्ष नेतृत्व ने दिसंबर तक FTA करने का जताया संकल्प, यूक्रेन-रूस में शांति को लेकर भी हुई बात
भारत और यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने गुरुवार को दिसंबर तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुहर लगाने का संकल्प लिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 27 देशों के समूह ईयू के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वान डेर लेयेन ने अमेरिका की विघटनकारी व्यापार नीतियों के बीच एक नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने गुरुवार को दिसंबर तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुहर लगाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 27 देशों के समूह ईयू के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वान डेर लेयेन ने अमेरिका की विघटनकारी व्यापार नीतियों के बीच एक नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष व यूरोपीय आयोग की प्रमुख के साथ हुई फोन पर बात
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष कोस्टा और यूरोपीय आयोग की प्रमुख वान डेर लेयेन के साथ एक संयुक्त फोन काल में मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति व स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।
तीनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत
भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेताओं ने वैश्विक मुद्दों के संयुक्त समाधान, स्थिरता को बढ़ावा देने और पारस्परिक समृद्धि के लिए नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी की भूमिका को रेखांकित किया। तीनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय हुई है, जब भारत ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहा है।
तीनों नेताओं ने आपसी सुविधानुसार जल्द से जल्द भारत में अगला भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री मोदी ने कोस्टा और वान डेर लेयेन को इसके लिए आमंत्रित किया।
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते जल्दी पूरा करने पर हुआ विचा
एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में मोदी ने बातचीत को ''बहुत अच्छा'' बताया। उन्होंने कहा, ''भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आइएमईईसी) के कार्यान्वयन के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
आपसी हित के मुद्दों और यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम इस बात पर सहमत हुए कि स्थिरता को बढ़ावा देने और नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने में हमारी रणनीतिक साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।''
यूक्रेन संघर्ष पर शांति के लिए भारत लगातार सक्रिय
यूक्रेन संघर्ष पर वान डेर लेयेन ने कहा कि रूस को युद्ध समाप्त करने और शांति की दिशा में मार्ग बनाने में मदद करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भारत के निरंतर सहयोग का स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।