Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और शेख हसीना आज करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन, दोनों देशों को मिलेगा फायदा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 03:28 AM (IST)

    पीएम नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च यानी आज शाम पांच बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये से भारत-बांग्लादेश मित्र पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

    दोनों देशों के बीच यह पहली सीमापार पाइपलाइन है। इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। कुल कीमत में 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में व्यय हुए हैं। यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शाम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे उद्घाटन

    विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च यानी आज शाम पांच बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये से भारत-बांग्लादेश मित्र पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। पाइपलाइन से एक साल में 10 लाख टन हाई स्पीड डीजल को भेजा जा सकता है। इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल भेजा जाएगा।

    दोनों देशों के बीच बढ़ेगा ऊर्जा सुरक्षा सहयोग 

    भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के संचालन से भारत से बांग्लादेश तक एचएसडी लाने-ले जाने का एक स्थायी, विश्वसनीय, किफायती और पर्यावरण अनुकूल साधन स्थापित होगा और दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ाएगा।