Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन के भारत दौरे के बीच वायरल हुई पीएम मोदी की 24 साल पुरानी तस्वीर, वाजपेयी भी थे साथ

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 08:56 AM (IST)

    PM Modi and Putin First Meeting: पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए पहली बार प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    2001 में पीएम मोदी और पुतिन की पहली मुलाकात। फोटो - X/@modiarchive

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीती शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं। पीएम मोदी ने पुतिन के लिए पहली बार प्रोटोकॉल तोड़ा और रूसी राष्ट्रपति को लेने के लिए खुद एयरपोर्ट जा पहुंचे। पीएम मोदी ने बेहद गर्मजोशी से पुतिन का भारत में स्वागत किया और फिर दोनों नेता एक ही कार में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती जगजाहिर है। इसका उदाहरण बीती शाम पालम एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। किसी की कार में कभी न बैठने वाले पुतिन पहली बार पीएम मोदी की कार में बैठकर उनके घर गए। मगर, क्या आप जानते हैं कि इस दोस्ती की नींव सालों पुरानी है।

    PM Modi Putin (5)

    2001 में पीएम मोदी और पुतिन की पहली मुलाकात। फोटो - X/@modiarchive

    24 साल पहले हुई मुलाकात

    जी हां, पीएम मोदी और पुतिन की पहली मुलाकात 24 साल पहले हुई थी। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और पुतिन रूस के राष्ट्रपति। वहीं, 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पुतिन चौथी बार भारत आए हैं।

    दरअसल 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मॉस्को का दौरा किया था। इस दौरान भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इस बैठक को भारत-रूस संबंधों की मजबूत नींव के तौर पर देखा जाता है। अटल बिहार वाजपेयी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी मॉस्को पहुंचे थे।

    PM Modi Putin (1)

    2001 में पीएम मोदी और पुतिन की पहली मुलाकात। फोटो - X/@modiarchive

    जब मॉस्को पहुंचे थे गुजरात के CM मोदी

    उस वक्त पीएम मोदी, वाजपेयी प्रतिनिमंडल का हिस्सा थे। पीएम मोदी की आर्काइव फोटो में पुतिन के साथ उनकी पहली मुलाकात की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के साथ अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया था। दोनों देशों के बीच रक्षा समेत अंतरिक्ष, ऊर्जा, विज्ञान और तकनीकी पर कई अहम समझौते हुए थे।

    PM Modi Putin (2)

    पिछले 9 सालों में चौथी बार भारत आए पुतिन

    इसी समय पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती की नींव भी रखी गई थी। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पुतिन 2014, 2018 और 2021 में भारत आ चुके हैं। हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी ने पुतिन के लिए कभी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत नहीं किया। यह पहली बार है, जब पीएम मोदी खुद अपने दोस्त को लेने एयरपोर्ट गए थे।

    PM Modi Putin (4)

    पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात। फोटो- पीटीआई

    आज होगी पीएम मोदी से औपचारिक वार्ता

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वर्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। पुतिन का यह दो दिवसीय दौरा 4-5 दिसंबर का है। आज पुतिन और पीएम मोदी के बीच औपचारिक वार्ता देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- स्नाइपर, एंटी ड्रोन शिल्ड और पांच लेयर सुरक्षा घेरा... पुतिन की यात्रा को लेकर दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील