PM Modi US Visit Live: 'क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण'', सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
PM Modi US Visit Live पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। यहां पर उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक भी शुरू हो गई है। बैठक ग्रीनविले के डेलावेयर में जो बाइडन के आवास पर हो रही है। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी का विमान फिलाडेल्फिया में उतरा जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी है। मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के पहले दिन दोनों नेता बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन (डेलावेयर) में मिले। बाइडन ने अपने घर पर पीएम मोदी की अगवानी की। दोनों नेता गले मिले और बाइडन हाथ पकड़कर मोदी को अपने घर ले गए।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। पीएम मोदी विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनिजी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
क्वाड शिखर सम्मेलन में बोले राष्ट्रपति जो बाइडन
क्वाड शिखर सम्मेलन में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अपने राष्ट्रपति पद के पहले दिनों में, मैंने आप सभी से, आपके प्रत्येक राष्ट्र से संपर्क किया, और प्रस्ताव दिया कि हम क्वाड को आगे बढ़ाएं और इसे और भी महत्वपूर्ण बनाएं। चार साल बाद, हमारे चार देश पहले से कहीं ज्यादा रणनीतिक रूप से एकजुट हैं।
आज हम इंडो-पैसिफिक के लिए एक वास्तविक सकारात्मक प्रभाव देने के लिए पहलों की एक श्रृंखला की घोषणा कर रहे हैं जिसमें हमारे क्षेत्रीय भागीदारों को नई समुद्री तकनीकें प्रदान करना शामिल है ताकि वे जान सकें कि उनके जलीय क्षेत्र में क्या हो रहा है। पहली बार तट रक्षकों के बीच सहयोग शुरू करना, और दक्षिण-पूर्व एशिया के छात्रों को शामिल करने के लिए क्वाड फ़ेलोशिप का विस्तार करना। इसलिए मैं यहां आने के लिए आप सभी को फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं।
क्वाड शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है। ऐसे में साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड का मिलकर साथ चलना पूरी मानवता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्वाड का मिलकर साथ चलना पूरी मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं। मुक्त, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत हमारी साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है।
हमने साथ मिलकर स्वास्थ्य, सुरक्षा, महत्वपूर्ण, उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, जलवायु परिवर्तन और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में कई सकारात्मक और समावेशी पहल की हैं। हमारा संदेश स्पष्ट है- 'क्वाड यहाँ रहने, सहायता करने, साझेदारी करने और पूरक बनने के लिए है।' मैं एक बार फिर राष्ट्रपति बाइडेन और अपने सभी साथियों का अभिवादन करता हूं को बधाई देता हूँ। हमें 2025 में क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन भारत में करने में खुशी होगी।
पीएम मोदी ने जताई खुशी
क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान इस क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेकर मुझे बहुत खुशी हो रही है... आपके नेतृत्व में 2021 का पहला शिखर सम्मेलन (क्वाड) आयोजित किया गया। इतने कम समय में हमने हर दिशा में अपने सहयोग को अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाया है। इसमें आपकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं क्वाड के प्रति आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता, आपके नेतृत्व और योगदान के लिए हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं।
यूक्रेन तथा गाजा में संघर्षों को लेकर भी होगी बात
क्वाड शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने और यूक्रेन तथा गाजा में संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के तरीकों का पता लगाने के लिए नई पहल शुरू होने की उम्मीद है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi received by US President Joe Biden as he arrived at Greenville, Delaware
— ANI (@ANI) September 21, 2024
(Source - ANI/DD) pic.twitter.com/opwT1xUyG3
संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे पीएम
क्वाड में अमेरिका के अलावा भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान मोदी न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीयों ने मोदी का स्वागत किया। पारंपरिक परिधान पहने लोगों ने पीएम के पहुंचने पर मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान कई लोगों ने भारतीय तिरंगा थाम रखा था।
प्रधानमंत्री ने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ दिए और कुछ अन्य से हाथ मिलाया। पीएम ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी देता है।'
इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
रविवार को मोदी भारतीय समय के अनुसार रात करीब 9.30 न्यूयार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में लांग आइलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होना तथा आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेना शामिल है।
अमेरिका यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने वाले समान विचारधारा वाले एक प्रमुख मंच के रूप में उभरा है। मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री एंथनी अलबनिजी और फुमियो किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं।
मोदी ने यह भी कहा कि मैं भारतीय प्रवासी समुदाय और प्रमुख अमेरिकी कारोबारियों के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं, जो प्रमुख साझेदार हैं तथा दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच विशिष्ट साझेदारी को जीवंतता प्रदान करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।