Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किया उद्घाटन, नए अध्याय की हुई शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 05:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

    Hero Image
    PM मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किया उद्घाटन

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन (IBFP) का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले समस्त लोगों को बधाइयां दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के साथ नए अध्याय की हुई शुरुआत

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। इस भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन परियोजना की नींव हमने सितंबर 2018 में रखी थी। मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री शेख हसीना जी के साथ उद्घाटन करने का समय आ गया।

    फ्रेंडशिप पाइपलाइप के चलते डीजल आपूर्ति का खर्चा होगा कम

    उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद इस परियोजना का काम जारी है। इस पाइपलाइन से उत्तरी बांग्लादेश के विभिन्न जिलों को 1 मिलियन मैट्रिक टन डीजल की आपूर्ति की जा सकेगी। पाइपलाइन की वजह आपूर्ति करने पर खर्च में कमी आएगी।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में कई विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अपनी खाद्य और ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए जूझ रही है। इस संदर्भ में आज के इस आयोजन का महत्व और भी अधिक है।

    बांग्लादेश के विकास को और गति देगी फ्रेंडशिप पाइपलाइन

    उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी, दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी। इसी का परिणाम है कि कोविड महामारी के दौरान हमें रेल नेटवर्क के द्वारा बांग्लादेश को ऑक्सीजन आदि भेजने में सुविधा रही।

    उन्होंने कहा कि उनके इस दूर-दृष्टि भरे विजन के लिए मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना जी का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि कई वर्षों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने 1965 से पहले की रेल कनेक्टिविटी बहाल करने के अपने विजन के बारे में चर्चा की थी। उसी समय से दोनों देशों ने मिलकर इस पर बहुत प्रगति की है।

    थर्मल पावर परियोजना की दूसरी यूनिट जल्द होगी शुरू

    उन्होंने कहा कि आज भारत बांग्लादेश को 1100 मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है। फ्रेंडशिप सुपर थर्मल पावर परियोजना की पहली इकाई शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान किया गया था। अब जल्द ही दूसरी यूनिट शुरू होने जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि आईबीएफपी से पहले भारत से नेपाल के बीच (मोतीहारी-अमलेकगंज) इसी तरह की एक पाइपलाइन बिछाई गई है। सितंबर, 2019 में इसका उद्घाटन हुआ था। तब यह दक्षिण एशिया में दो देशों के बीच पहली पेट्रोलियम पाइपलाइन थी जिसका निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा से 15 माह पहले ही पूरा कर लिया गया था आईबीएफपी दक्षिण एशिया की दूसरी अंतरराष्ट्रीय पाइपलाइन परियोजना है।