Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकप्रियता के मामले में फिर टॉप पर PM Modi, जो बाइडन और ऋषि सुनक को पछाड़ा बने 'सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता'

    By Shashank MishraEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 06:22 PM (IST)

    PM Modi ने दुनिया के नेताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में अपनी टॉप पोजिशन को एक फिर बरकरार रखने में सफलता हासिल की है। पीएम मोदी एक बार फिर 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पीएम मोदी से काफी पीछे है।

    Hero Image
    PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पछाड़ा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 76 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर दुनिया के 'सबसे लोकप्रिय' नेता के रूप में उभरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76% की अनुमोदन रेटिंग के साथ फिर से सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं।

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें स्थान पर

    "ग्लोबल लीडर अप्रूवल" (Global Leader Approval) सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से 12 प्रतिशत अधिक है। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40% की अनुमोदन रेटिंग के साथ सूची में सातवें स्थान पर हैं, जो मार्च के बाद से उनकी उच्चतम रेटिंग है।

    ये भी पढ़ें: चंद्रमा पर कैसे बन रहा पानी? अमेरिका के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, भारत के चंद्रयान-1 से है खास कनेक्शन

    रेटिंग के अनुसार, पीएम मोदी की रेटिंग ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित अन्य नेताओं से आगे है। सर्वेक्षण में रेटिंग के लिए 22 वैश्विक नेताओं का सर्वेक्षण किया गया।

    22 वैश्विक नेताओं के सर्वेक्षण पर आधारित है सूची

    विशेष रूप से, 6-12 सितंबर, 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, नरेंद्र मोदी की सूची में सबसे कम अस्वीकृति रेटिंग भी केवल 18% है।

    सूची में शीर्ष 10 नेताओं में, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो की अस्वीकृति रेटिंग सबसे अधिक 58% है। बता दें राजनीतिक खुफिया अनुसंधान फर्म द्वारा एकत्र किया गया डेटा 22 वैश्विक नेताओं के सर्वेक्षण पर आधारित है।

    ये भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme का 17 सितंबर को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, इन लोगों को मिलेगा फायदा