Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana ने बनाया नया रिकॉर्ड, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जुड़े 90 लाख लाभार्थी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 08:25 PM (IST)

    कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पिछले साढ़े तीन महीनों के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना से 90 लाख नए लाभार्थी जोड़े गए हैं। योजना के तहत अब तक करीब तीन लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इसमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये कोरोना महामारी के दौरान योग्य किसानों को दिए गए थे।

    Hero Image
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पीएम किसान योजना से 90 लाख लाभार्थी जुड़े। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पिछले साढ़े तीन महीनों के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना से 90 लाख नए लाभार्थी जोड़े गए हैं।

    फरवरी, 2019 में लॉन्च हुआ था पीएम किसान योजना

    केंद्रीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 नवंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा लॉन्च की थी। केंद्र सरकार ने दो फरवरी 2019 को पीएम किसान योजना लॉन्च की थी। योजना के तहत योग्य किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपये की नकद राशि मिलती है। यह राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः 'भीड़तंत्र की ओर बढ़ रहा ब्रिटेन', पीएम सुनक बोले- इजरायल के समर्थन के कारण सांसदों को मिल रही धमकियां

    इतने लाख रुपये की राशि हुई वितरित

    योजना के तहत अब तक करीब तीन लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इसमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये कोरोना महामारी के दौरान योग्य किसानों को दिए गए थे। एक सर्वे के अनुसार, किसान पीएम किसान योजना के तहत मिल रही नकद राशि कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक और पेस्टीसाइड खरीदने में इस्तेमाल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः 'रूसी धरती पर आएगी NATO की सेना तो...', राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पश्चिमी देशों को परमाणु युद्ध की चेतावनी

    comedy show banner
    comedy show banner