Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana 12th Installment: किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 06:29 PM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की।

    Hero Image
    पीएम किसान योजना की 12 किस्त जारी ऐसे चेक करें अपना नाम

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान(PM Kisan) की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) जारी कर दी गई हैं। दिवाली से पहले देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में आज 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी कीं। बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 2 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की।

    इस अवसर पर मोदी ने एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (पीएम-केएसके) का भी उद्घाटन किया और ‘भारत' यूरिया बैग ब्रांड नाम से किसानों के लिए ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक' नामक महत्वपूर्ण योजना भी लॉन्च की।

    बता दें कि देश में मझोले और छोटे किसानों की मदद के लिए शुरू की गई इस योजना को आठ साल हो चुके हैं और देश में करोड़ों किसान इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।

    इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। यह प्रत्येक चार माह में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।

    ऐसे लगा सकते हैं किस्त का पता

    पीएम किसान योजना के अंतर्गत आज 12वीं किस्त जारी हो गई है, लेकिन अगर आपको अब तक किस्त आने का मैसेज नहीं आया है, तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं। किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 नंबर डायल कर सकते हैं।

    किस्त अटकने पर ऐसे कर पाएंगे पता

    अगर किसी कारण आपकी 12वीं किस्त अटक जाती है, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि कहीं बैंक खाता संख्या या आधार नंबर संख्या गलत होने के कारण तो आपके पैसे अटक नहीं गए।

     इस तरह से चेक कर सकते हैं PM Kisan Yojana में अपना स्टेटस

    • पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं, और फिर 'Farmers Corner' के विकल्प पर क्लिक करें।
    • फिर यहां पर 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें और अब अपनी पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुन लें।
    • इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें और फिर आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः PM Kisan की क‍िस्‍त जारी करने के बाद पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 'एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ योजना की शुरुआत