Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM-Kisan: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि योजना की किस्त, eKYC के बिना नहीं मिलेंगे पैसे; इन आसान स्टेप्स से ऑनलाइन करें चेक

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने में अब कुछ ही समय बचा है। 20वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि ये राशि उन किसानों को नहीं मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं किया है। इस सरकारी योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं जो हर चार माह में जारी किए जाते हैं।

    Hero Image
    जल्द जारी होगी किसाम सम्मान निधि योजना की राशि (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के अंतर्गत तीन किस्तों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सरकार ने हाल ही में यह साफ कर दिया है कि केवल उन किसानों को ही इसका फायदा मिलेगा, जिन्होंने समय पर पंजीकरण और eKYC पूरी कर ली है।

    कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 20 जून को 20वीं किस्त जारी की जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में जाएगी। जो किसान अपना पंजीकरण या eKYC अपडेट नहीं करेंगे, उन्हें इस किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

    कैसे करें पंजीकरण?

    • PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर।
    • 'Farmer Registry UP' मोबाइल ऐप के जरिए।
    • नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर।

    eKYC का क्या है प्रक्रिया?

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए eKYC अनिवार्य कर दिया गया है। बिना eKYC के कोई भी किसान लाभ नहीं उठा सकता है। कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे eKYC कर सकते हैं...

    • https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
    • Farmers Corner सेक्शन में जाएं और eKYC ऑप्शन को सलेक्ट करें।
    • मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और eKYC की प्रक्रिया पूरी करें।

    किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

    • आधार कार्ड
    • जमीन का दस्तावेज/ खसर-खतौनी
    • बैंक खाता (जो आधार से लिंक हो)
    • मोबइल नंबर

    कैसे चेक करें 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं?

    • स्टेप 1 - सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 2 - यहां आपको Farmers Corner पर Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 3 - आपके स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी। इसमें अपना आधार या बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
    • स्टेप 4 - अब आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और पात्रता दोनों चेक कर सकते हैं।