Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार स्वागत के लिए पीएम अलबनीज ने मोदी को कहा शुक्रिया, बोले- भारत और ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 09:55 AM (IST)

    PM Anthony Albanese ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज भारत दौरे पर हैं। अलबनीज ने शुक्रवार को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    शानदार स्वागत के लिए पीएम अलबनीज ने मोदी को कहा शुक्रिया

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी 75 साल पुरानी दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबनीज भारत के दौरे पर हैं। दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में एंथनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

    ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पीएम को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा, "मैं यहां गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम पार्टनर्स हैं और हम अपनी साझेदारी को हर दिन और भी मजबूत बना रहे हैं।"

    भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं

    उन्होंने आगे कहा, "हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं और संस्कृति, आर्थिक संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध बनाना चाहते हैं। हम क्रिकेट के मैदान पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, लेकिन साथ मिलकर हम एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं।"