शानदार स्वागत के लिए पीएम अलबनीज ने मोदी को कहा शुक्रिया, बोले- भारत और ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त
PM Anthony Albanese ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज भारत दौरे पर हैं। अलबनीज ने शुक्रवार को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी 75 साल पुरानी दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबनीज भारत के दौरे पर हैं। दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में एंथनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।
पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पीएम को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा, "मैं यहां गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम पार्टनर्स हैं और हम अपनी साझेदारी को हर दिन और भी मजबूत बना रहे हैं।"
#WATCH | "Australia & India are great friends. We are partners and we are building that partnership even stronger each and every day," says Australian PM Anthony Albanese at Rashtrapati Bhawan in Delhi pic.twitter.com/MlHnww5iNX
— ANI (@ANI) March 10, 2023
भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं
उन्होंने आगे कहा, "हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं और संस्कृति, आर्थिक संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध बनाना चाहते हैं। हम क्रिकेट के मैदान पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, लेकिन साथ मिलकर हम एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।