Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेन में मिडिल सीट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद, दो बहनों की हरकत से खड़ा हो गया था बखेड़ा; जानिए मामला

    विमान में यात्रियों के दुर्व्यवहार के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन हालिया मामला सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। एक महिला यात्री ने बीच वाली सीट पर बैठने के दौरान अगल-बगल बैठे यात्रियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रख रहे हैं।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    मिडिल सीट को लेकर आचरण और सीमाओं पर होने लगी बहस (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्लेन में यात्रियों की अभद्रता और विवाद के वैसे तो आए दिन मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन हाल में जो मामला सामने आया है, उसने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। मामला प्लेन की मिडिल सीट से जुड़ा है, जिस पर बैठने वाली महिला ने अपने अगल-बगल बैठी यात्रियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया का एक वर्ग मिडिल सीट पर बैठने वाली महिला यात्री को सही बता रहा है, जबकि दूसरा वर्ग उसके बगल में बैठी दोनों महिला यात्रियों को सही ठहरा रहा है। इस विवाद ने प्लेन में मिडिल सीट को लेकर आचरण और सीमाओं पर एक नए सिरे से बहस छेड़ दी है।

    दो बहनों ने बुक की थी सीट

    एक महिला ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर बताया कि उसने खुद और अपनी बहन के लिए प्लेन में सीट बुक की थी। महिला ने कहा कि उसने अपनी बहन के लिए विंडो सीट और खुद के लिए गलियारे की सीट बुक की थी। महिला को उम्मीद थी कि ऐसा करने से मिडिल सीट खाली रह जाएगी और वह दोनों अपना सफर आसानी से कर पाएंगी।

    लेकिन महिला की उम्मीद उस वक्त टूटी, जब प्लेन में बैठने के दौरान उसने पता चला कि बीच वाली सीट भी एक महिला यात्री ने बुक कर ली है। जब तीनों महिलाएं अपनी-अपनी सीट पर बैठीं, तो शुरुआत में सबकुछ ठीक था। लेकिन बाद में दोनों बहनों ने एक-दूसरे से सामान आदान-प्रदान करने शुरू कर दिए। इससे बीच में बैठी महिला यात्री को परेशानी होने लगी।

    इसके बाद उसकी दोनों बहनों से बहस हो गई। विवाद बढ़ा और सोशल मीडिया तक पहुंच गया। लेकिन यहां भी लोगों की राय बंट गई। एक वर्ग ने कहा कि दोनों तरफ बैठे लोगों द्वारा सामान का आदान-प्रदान करना बीच की सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए असहज हो सकता है। जबकि दूसरे वर्ग ने कहा कि बीच की सीट पर बैठी यात्री ने जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दी और यह असभ्यता थी।

    यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर हैंड लगेज में गलती से भी न ले जाएं ये 5 चीजें, वरना चेक इन करते वक्त हो जाएगी मुसीबत