अहमदाबाद विमान हादसे में पायलट सुमित के पिता ने नई जांच की मांग की, पहली रिपोर्ट को बताया अपूर्ण
एमओसीए और एएआइबी के महानिदेशालय को 29 अगस्त को लिखे पत्र में दिवंगत कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता 91 वर्षीय पुष्कराज सभरवाल ने एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआइ171 दुर्घटना की औपचारिक जांच की मांग की है। सुमित एअर इंडिया ड्रीमलाइनर के पायलटों में से एक थे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर चुनिंदा हिस्सों को लीक करने का आरोप लगाया।

एएनआई, मुंबई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) के महानिदेशालय को 29 अगस्त को लिखे पत्र में दिवंगत कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता 91 वर्षीय पुष्कराज सभरवाल ने एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआइ171 दुर्घटना की औपचारिक जांच की मांग की है। सुमित एअर इंडिया ड्रीमलाइनर के पायलटों में से एक थे।
मीडिया अटकलों से बेटे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई
उन्होंने अधिकारियों पर चुनिंदा हिस्सों को लीक करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि मीडिया अटकलों से बेटे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 241 यात्रियों सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी।
पुष्कराज ने कहा कि लीक हुए हिस्से से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुमित अत्यधिक मनोवैज्ञानिक दबाव में थे और आत्महत्या करने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 जुलाई को प्रस्तुत प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अपूर्ण, ध्यान भटकाने वाली और विसंगतिपूर्ण थी।
प्रस्तुत प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को अपूर्ण
पत्र में कहा गया है, ''प्रारंभिक रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि क्या हुआ। इसके बजाय एक ओर तो इसमें आरोप लगाए गए हैं और दूसरी ओर निर्माता/निर्माताओं को क्लीन चिट दे दी गई है।'' नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की ओर से पत्र पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।