शशिकला के आज शपथ लेने पर सस्पेंस, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर
अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं।
चेन्नई (पीटीआई)। अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला के मंगलवार को तमिलनाडु मुख्यमंत्री का पद संभालने को लेकर अनिश्चितता कायम हो गई है। अन्नाद्रमुक ने अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से रोकने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई। इसके बाद से ही शपथ ग्रहण को लेकर यहां अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें: राबड़ी व शशिकला में हैं ये समानताएं, जानकर चौंक जाएंगे आप
हालांकि मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में सजावट किए जाने की खबर है। इसी ऑडिटोरियम में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने शपथ ली थी। इस बीच अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ सूत्र ने संकेत दिया कि मंगलवार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
ये है शशिकला का राजनीतिक सफर, कभी लगा था 'अम्मा' को जहर देने का आरोप
उल्लेखनीय है कि रविवार को शशिकला को अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुनकर उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया गया था। साथ ही मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
यह भी पढ़ें: शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री, पन्नीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।