Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस जोसेफ की नियुक्ति के लिए SC में जनहित याचिका, शीघ्र सुनवाई की मांग

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Fri, 04 May 2018 07:23 AM (IST)

    न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रोन्नत करने के मामले में याचिका दायर कर शीघ्र सुनवाई की मांग की है।

    जस्टिस जोसेफ की नियुक्ति के लिए SC में जनहित याचिका, शीघ्र सुनवाई की मांग

    नई दिल्ली, (प्रेट्र)। उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रोन्नत करने के मामले में एक रिटायर्ड जिला न्यायाधीश ने याचिका दायर कर शीघ्र सुनवाई की मांग की है। महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व जिला न्यायाधीश जीडी इनामदार ने याचिका में जस्टिस जोसेफ की शीर्ष अदालत में अविलंब नियुक्ति की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस याचिका में कहा गया है कि कॉलेजियम की बैठक बुलाकर जस्टिस जोसेफ की प्रोन्नति की संस्तुति की जाए और सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति कराई जाए। केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से जस्टिस जोसेफ के लिए की गई सिफारिश को अमान्य किया है, वह अवैध और असंवैधानिक है। इस याचिका पर सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

    याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार को आदेश दिया जाए कि वो भविष्य में कोलेजियम की सिफारिशों को बिना कोलेजियम की मंजूरी के अलग-अलग नहीं करेगी। कोर्ट केंद्र सरकार को यह आदेश भी दे कि एमओपी यानी मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के फाइनल होने तक हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर कोलेजियम की सिफारिशों पर सरकार तय समय सीमा में कार्रवाई करेगी।

    कॉलेजियम ने टाली प्रोन्नति

    न्यायपालिका और सरकार के बीच तनातनी और प्रतिष्ठा का सवाल बनी जस्टिस केएम जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट प्रोन्नति पर पुनर्विचार का मामला फिलहाल टल गया है। सुप्रीम कोर्ट कोलीजियम ने बुधवार को जस्टिस जोसेफ व तीन अन्य उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट प्रोन्नत करने का मामला फिलहाल टाल दिया है।