Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस से संक्रमित हुए PIB के प्रधान महानिदेशक धतवालिया, एम्स में भर्ती

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 09:40 AM (IST)

    पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

    कोरोना वायरस से संक्रमित हुए PIB के प्रधान महानिदेशक धतवालिया, एम्स में भर्ती

    नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भारत में कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। धतवालिया को एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धतवालिया को शाम सात बजे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ट्रॉमा सेंटर में विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, धतवालिया के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया केंद्र (एनएमसी) को बंद कर दिया गया है, जहां धतवालिया का कार्यालय है। सोमवार को भी यह बंद रहेगा, क्योंकि पूरी इमारत को संक्रमणमुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी एनएमसी बंद रहने की संभानवा है क्योंकि तय नियमों के मुताबिक, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

    सूत्रों ने कहा कि एनएमसी के पूरी तरह संक्रमणमुक्त होने और इसके दोबारा खुलने तक प्रेस कॉफ्रेंस समेत पीआईबी की सभी गतिविधियां शास्त्री भवन में आयोजित होंगी। धतवालिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर के साथ मंच साझा किया था, जब उन्होंने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।

    गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या 2 लाख 46 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, इस जानलेवा वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा 7000 हजार के करीब पहुंच गया है। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र है। यहां अब तक 82968 लोग इस जनलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 119293 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।