Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PIB Fact Check: एक बार फिर पाकिस्तान हुआ बेनकाब, चलाई थी भारतीय पायलटों की मौत की झूठी खबर

    पीआईबी फैक्ट चेक ने भारतीय वायु सेना के चार पायलटों की मौत के झूठे दावों का खंडन किया है जो एक पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया अकाउंट द्वारा फैलाए जा रहे थे। इन दावों में तीन राफेल विमानों को गिराने की झूठी जानकारी भी शामिल थी। पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार भारत सरकार ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:07 PM (IST)
    Hero Image
    PIB Fact Check: एक बार फिर पाकिस्तान हुआ बेनकाब। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, नई दिल्ली। पीआईबी फैक्ट चेक ने एक पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर किए गए झूठे दावों का खंडन किया है, जिसमें भारतीय वायु सेना के चार पायलटों की मौत का झूठा दावा किया गया था। इसमें तीन राफेल विमान भी गिराने और उनके पायलटों के मारे जाने की बेबुनियाद जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया पर यह झूठा नरेटिव फैलाया जा रहा है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और अधिक बढ़ावा मिला है। पीआईबी फैक्ट चेक पोस्ट के अनुसार, ''भारत सरकार ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है।''

    एक्स पर क्या किया पोस्ट

    पीआईबी फैक्ट चेकिंग यूनिट ने एक्स पर लिखा, ''क्या भारत ने राफेल पायलटों की हानि स्वीकार की? इस दावे के पीछे की सच्चाई ये है कि कई पाकिस्तानी प्रचार हैंडल झूठे दावे फैला रहे हैं कि भारत ने आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना के चार पायलटों की हानि की पुष्टि की है। इनमें तीन राफेल जेट उड़ाने वाले पायलट भी शामिल हैं। फेक अलर्ट! भारत सरकार ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। गलत जानकारी पर विश्वास करने या साझा करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्त्रोतों का सत्यापन करें।''

    इसमें मंसूर अहमद कुरैशी और डेली सीपीईसी के एक एक्स पोस्ट की छवि दिखाई गई, जिसमें दावा किया गया कि चार भारतीय पायलटों की जान गई। भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निर्णायक सैन्य जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।