Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी ही मां को उतरा मौत के घाट, सूटकेस में शव रखकर पहुंची पुलिस थाने

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 10:16 PM (IST)

    सेन ने अपनी मां की हत्या करने के बाद शव को एक सूटकेस में बंद किया और थाने पहुंच गई। इसके बाद उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने अपनी मां की हत्या क्यों की।

    Hero Image
    पुलिस ने बताया कि आरोपित सोनाली सेन बंगाल की रहने वाली है।

    बेंगलुरु, पीटीआई। बेंगलुरु में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 39 वर्षीय एक फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की हत्या कर शव को एक सूटकेस में रखकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने पहुंच गई।

    वह अपने माता-पिता की है इकलौती संतान

    पुलिस ने बताया कि आरोपित सोनाली सेन बंगाल की रहने वाली है। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसने बताया कि पांच साल पहले कोलकाता में उसके पिता की मौत हो गई थी और उसके बाद से उसकी मां यहां उसके पास रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व संभाग के पुलिस उपायुक्त सीके बाबा ने बताया कि सोमवार को दोपहर के समय महिला ने एक कपड़े से अपनी मां का उस समय गला घोंट दिया, जब उसका पति शहर के हेब्बागोडी में स्थित कंपनी में काम करने गया हुआ था।पुलिस ने बताया कि सेन अपने पति, बेटे, मां बिभा पाल और सास के साथ पिछले पांच साल से शहर के एक अपार्टमेंट में रह रही थी।

    पिता की मौत के बाद उसके साथ रह रही थी मां

    सेन ने अपनी मां की हत्या करने के बाद शव को एक सूटकेस में बंद किया और थाने पहुंच गई। इसके बाद उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने अपनी मां की हत्या क्यों की। पुलिस उपायुक्त बाबा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हत्या क्यों की गई। उसने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की है। ऐसा लगता है कि यह कोई घरेलू मामला है। उन्होंने कहा कि सेन अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है। वह पिछले पांच साल से अपनी मां की देखभाल कर रही थी।