Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलिप ग्रीन होंगे भारत में ऑस्ट्रेलिया के नए राजदूत, बैरी ओ'फारेल की लेंगे जगह

    ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में फिलिप ग्रीन की नियुक्ति की घोषणा की। फिलिप ग्रीन जो हाल ही में जर्मनी में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत थे मौजूदा बैरी ओफारेल की जगह लेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 16 Jun 2023 11:17 AM (IST)
    Hero Image
    फिलिप ग्रीन होंगे भारत में ऑस्ट्रेलिया के नए राजदूत

    नई दिल्ली, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में फिलिप ग्रीन की नियुक्ति की घोषणा की। फिलिप ग्रीन, जो हाल ही में जर्मनी में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत थे, मौजूदा बैरी ओ'फारेल की जगह लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोंग ने ग्रीन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध कभी भी घनिष्ठ नहीं रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत साझा दृष्टिकोण, चुनौतियां और एक लोकतांत्रिक विरासत साझा करते हैं।

    विदेश मंत्री ने कहा कि हम एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और क्वाड भागीदारों के रूप में एक साथ काम कर रहे हैं, जहां संप्रभुता का सम्मान किया जाता है।

    ग्रीन इससे पहले सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और केन्या में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त के रूप में काम कर चुके हैं।