जयललिता की मौत मामले में सीबीआइ जांच की याचिका खारिज
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत मामले की जांच संबंधित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।
नई दिल्ली (एएनआई)। जयललिता की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। अन्नाद्रमुक से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने यह याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका में शशिकला ने दावा किया था, 'जयललिता की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है, क्योंकि उनके इलाज की वास्तविक जानकारी के बारे में किसी को पता नहीं था, किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी। उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि उनके शरीर पर निशान थे। इलाज से लेकर मौत तक हर बात छिपाई गई।'
इससे पहले इसी तरह की एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी थी। तमिलनाडु तेलुगू युवा शक्ति की ओर से दायर इस याचिका में दावा किया गया था कि जिन हालातों में जयललिता की मौत हुई उससे शक पैदा होता है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को जयललिता का निधन हो गया था, वो 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।