Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज होते ही विवादों में घिरी आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

    By TaniskEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 09:24 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया संस्था ने याचिका दाखिल की है।

    रिलीज होते ही विवादों में घिरी आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

    माला दीक्षित, नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया संस्था ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह याचिका गत बुधवार को दाखिल हुई थी और शुक्रवार को फिल्म की रिलीज की तय तारीख को देखते हुए याचिकाकर्ताओं की ओर से गुरुवार को कोर्ट में मेंशन कर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया, लेकिन कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग ठुकरा दी। याचिका पर सुनवाई की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

    संस्था की ओर से नेमिनाथ चतुर्वेदी ने याचिका दाखिल कर फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि फिल्म के जाति आधारित संवाद समाज में नफरत फैला सकते हैं। सच्ची आपराधिक घटना की पृष्ठभूमि बताते हुए फिल्म में झूठी, गलत और तोड़-मरोड़ कर कहानी पेश की गई है जिसके जाति आधारित संवाद आपत्तिजनक, अफवाह फैलाने वाले और समाज में नफरत पैदा करने वाले हैं।

    याचिका में फिल्म के शीर्षक 'आर्टिकल 15' पर आपत्ति उठाते हुए कहा गया है कि इससे संविधान के आर्टिकल 15 के प्रति लोगों में गलत अवधारणा बनेगी। भारत सरकार की इजाजत के बगैर फिल्म का नाम 'आर्टिकल 15' नहीं रखा जा सकता। याचिका में मांग की गई है कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड को निर्देश दिया जाए कि वह फिल्म के प्रदर्शन का जारी प्रमाणपत्र निरस्त करे।