Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरीली शराब पीड़ितों को न मिले 10 लाख रुपये मुआवजा, याचिका में दलील- ये कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 07:55 PM (IST)

    मोहम्मद गौस ने तमिलनाडु में जहरीली शराब से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में दलील दी गई है कि पीड़ित स्वतंत्रता सेनानी या सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं जिन्होंने अपनी जान लोगों की खातिर गंवाई हो। सरकार को ऐसे लोगों पर दया नहीं दिखानी चाहिए।

    Hero Image
    शराब पीड़ितों के मुआवजे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका।

    पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची शराब त्रासदी के पीडि़तों को मुआवजा दिए जाने के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में शराब त्रासदी के पीड़ितों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने के तमिलनाडु सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। दलील दी गई कि पीडि़त स्वतंत्रता सेनानी या सामाजिक कार्यकर्ता नहीं थे, जिन्होंने आम जनता या समाज के लिए अपनी जान गंवाई हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पूछा- तुम्हारे बाल कृष्ण कहां हैं? ओलिंपियन एथलीट प्रियंका ने दिया ये जवाब, सुनकर हंस पड़े प्रधानमंत्री

    मोहम्मद गौस द्वारा दायर जनहित याचिका जब शुक्रवार को सुनवाई के लिए आई तो कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. महादेवन और जस्टिस मोहम्मद शफीक की खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि मुआवजे की राशि अधिक है। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

    'राज्य को इन लोगों पर दया नहीं करनी चाहिए'

    याचिका में कहा गया कि अवैध शराब पीना गैरकानूनी कृत्य है। राज्य को उन लोगों पर दया नहीं करनी चाहिए जिन्होंने अवैध शराब पीकर गैरकानूनी काम किया। मुआवजा केवल दुर्घटना के पीड़ितों को दिया जाना चाहिए, न कि उन लोगों को जिन्होंने कोई अवैध कार्य किया हो। याचिका में कहा गया कि शराब त्रासदी के सभी पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश अनुचित और मनमाना है।

    यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने महंगा किया रिचार्ज तो भड़की कांग्रेस, कहा- 109 करोड़ उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा