Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ता और बिल्ली की लड़ाई की वजह से तलाक लेंगे पति-पत्नी, अब देखना चाहते एक-दूसरे की शक्ल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    भोपाल के कुटुंब न्यायालय में एक अनोखा मामला सामने आया है। इंजीनियर पति-पत्नी जो पालतू जानवरों के प्रति प्रेम के कारण मिले थे अब उन्हीं जानवरों की वजह से तलाक लेना चाहते हैं। पत्नी अपनी बिल्ली लेकर आई जिससे पति के कुत्तों को परेशानी हो रही है। पति का कहना है कि बिल्ली उसके जानवरों का खाना खा जाती है।

    Hero Image
    कुत्ते-बिल्ली की वजह से पति पत्नी होगा तलाक?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुटुंब न्यायालय भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा है। आईटी सेक्टर में कार्यरत इंजीनियर दंपती ने एक दूसरे से अलग होने के लिए आवेदन दिया है। पति-पत्नी दोनों को पालतू जानवरों से प्रेम है। दोनों पालतू जानवरों को बचाने के एक आंदोलन में ही मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के बीच दोस्ती हुई, प्रेम बढ़ा और दिसंबर, 2024 में उन्होंने शादी कर ली। युवती उत्तर प्रदेश की और युवक भोपाल का है। अब दोनों के बीच उनके कुत्ते और बिल्ली की वजह से विवाद बढ़ गया है।युवती शादी के बाद अपने साथ पालतू बिल्ली लेकर आई थी। युवक के पास पहले से दो कुत्ते, मछली व खरगोश हैं। दोनों के बीच शुरू में एक-दूसरे के जानवरों की देखभाल को लेकर सहमति रही, लेकिन बाद में झगड़ा होने लगा।

    म्याऊं-म्याऊं और भौंक-भौंक की वजह से तलाक लेंगे पति पत्नी

    पति ने काउंसलिंग में बताया कि पत्नी की बिल्ली उसके जानवरों का खाना खा जाती है और दिनभर म्याऊं-म्याऊं करती है। मछलियों को शिकार बनाने की कोशिश में रहती है। बिल्ली को घर में रखना मुश्किल हो रहा है। उधर, पत्नी का कहना है कि पति का कुत्ता दिनभर उसकी बिल्ली को भौंक-भौंक कर डराता है। वह बिल्ली के बिना नहीं रह सकती। इस कारण पति के साथ रहना मुश्किल हो रहा है।

    कुत्ते-बिल्ली का विवाद इस कदर बढ़ा कि दंपती ने एक दूसरे को तलाक देने का निर्णय ले लिया है। दोनों के माता पिता के सुझाव पर मामला कुटुंब न्यायालय के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच चुका है। वहां दोनों को समझाया जा रहा है कि मतभेद भुलाकर रिश्ते में आगे बढ़ें।

    अब नहीं देखना चाहते एक-दूसरे की शक्ल

    पहली काउंसलिंग में पति जिद पर अड़ा रहा कि बिल्ली की वजह से उसे अपने पालतू जानवरों के साथ अब अलग रहना है। वहीं, पत्नी का कहना है कि वह बिल्ली को अपनी बच्ची की तरह प्यार करती है और उसे उदास नहीं देख सकती। उनकी अगली काउंसलिंग दशहरा के बाद होगी। परिवार परामर्श केंद्र फिर दोनों को समझाने और आपसी सहमति बनाने का प्रयास करेगा।

    कुटुंब न्यायलय काउंसलर शैल अवस्थी ने कहा कि युवक-युवती की शादी को अभी आठ महीने ही हुए हैं। अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर उन्होंने मन में गांठ बांध ली है। उन्हें पारिवारिक हितों को लेकर समझाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'परिवार का खर्चा नहीं उठा सकते तो इतनी शादियां क्यों करते हो', मुस्लिम पुरुष पर HC की सख्त टिप्पणी