Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजल के दाम के आधार पर घटता-बढ़ता रहेगा रेल किराया: गौड़ा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Jul 2014 07:17 PM (IST)

    रेल बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि डीजल के दामों में घट-बढ़ के आधार पर हर छह माह में यात्री कि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रेल बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि डीजल के दामों में घट-बढ़ के आधार पर हर छह माह में यात्री किराए में कमी या बढ़ोतरी करने की नीति बनी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि धन की कमी और बड़ी संख्या में अधूरी परियोजनाओं की चुनौती के कारण सरकार ने संकटपूर्ण वित्तीय स्थिति से उबरने के लिए निजी और विदेशी निवेश लाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने रेलवे में एफडीआई की जरूरत को सही ठहराया। अभी रेलवे में एफडीआई पर रोक है। वाणिज्य मंत्रालय से कहा जाएगा कि वह रोक हटा ले। रेल टैरिफ अथॉरिटी की स्थापना के बारे में गौड़ा ने कहा कि अभी इस पर गौर किया जा रहा है और अध्ययन कर रहे हैं कि इसे कैसे किया जाना है।

    पढ़े: ये हैं रेल बजट की कुछ खास बातें..

    रेल बजट 2014 में प्रस्तावित नई ट्रेनें