Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: आंध्र प्रदेश में जश्न में डूबे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 03:18 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक गांव में रविवार रात को जश्न मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus: आंध्र प्रदेश में जश्न में डूबे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

    अमरावती, एएनआइ। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है। लेकिन कई बार इसकी अनदेखी करते नजर आए हैं। ऐसा ही एक वाक्या आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में देखने को मिला है। यहां एक गांव में रविवार रात को जश्न मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले कर्नाटक स्थित रामनगर के कोलागोंडनहल्ली गांव में आयोजित एक मेले में भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया था। यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। बताया गया कि पंचायत विकास मंत्री एसी कालमट्ट से इस सामूहिक आयोजन की अनुमति ली गई थी लेकिन जब तहसीलदार से इस सामूहिक आयोजन के बारे में सूचना मिली तो रामनगर के डिप्टी कमिश्नर ने तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एक दूसरे उचित दूरी बनाए रखें। इसके बावजूद भी कई बार देश में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले सामने आ चुके हैं।

    30 जून तक अनलॉक-1 लागू

    गौरतलब है कि देश भर में आज से 30 जून तक अनलॉक-1 लागू हो चुका है। चार चरणों के बाद देश में लॉकडाउन नहीं अनलॉक की गाइडलाइन अब प्रभावी हो गई हैं। इसके तहत देश भर में कई तरह की छूट दी गई है। वहीं देश भर में आज से 200 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

    देश में 1.90 लाख से ज्यादा मामले

    वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,90,535 हो चुकी है। इसके अलावा देश में मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 5,394 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 93,322 सक्रिय केस हैं, वहीं 91,819 मरीज ठीक हो चुके हैं।