Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ सौ दिन बाद कश्मीर के लोगों ने पोस्टपेड मोबाइल फोन पर SMS का उठाया लाभ

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 11:52 PM (IST)

    एसएमएस सेवा और अस्पतालों में ब्राडबैंड सेवा की बहाली पर स्थानीय लोगों और मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेढ़ सौ दिन बाद कश्मीर के लोगों ने पोस्टपेड मोबाइल फोन पर SMS का उठाया लाभ

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। वादी में बुधवार को 2020 का पहला सूर्याेदय शांति और सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ते हालात का एसएमएस के जरिए संदेश लाते हुए हुआ। लगभग 150 दिन बाद स्थानीय उपभोक्ताओं ने अपने पोस्टपेड मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा का पहली बार फायदा उठाया और अपने परिचितों को नए साल के बधाई संदेश भेजे। अलबत्ता, तकनीकी कारणों से कई जगह यह सुविधा पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई। इस बीच, सभी अस्पतालों में भी ब्राडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा भी बहाल हो गई ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएमएस सेवा और अस्पतालों में ब्राडबैंड सेवा की बहाली पर स्थानीय लोगों और मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे कश्मीर में और तेज गति के साथ सामान्य जनजीवन को पूरी तरह बहाल करने में मदद मिलेगी। वादी में टेलीमेडिसन और इंटरनेट पर आधारित चिकित्सा सेवाओं को पूरी तरह क्रियाशील बनाया जा सकेगा। अलबत्ता, एसएमएस सेवा सिर्फ बीएसएनएल के मोबाइल फोन पर ही पहले दिन उपलब्ध रही। जियो, एयरटेल व निजी क्षेत्र की अन्य दूरसंचार कंपनियों के उपभोक्ता इसका लाभ नहीं उठा पाए।

    राहत भरा रहा साल का पहला दिन

    एजाज अहमद नामक एक युवक ने कहा कि मेरे पास तीन सिमकार्ड हैं। उसने बीएसएनएल के सिम कार्ड से जितनों को एसएमएस भेजा, उसे वह प्राप्त हुआ। सनम तस्सदुक ने कहा कि बीएसएनएल के नंबर से भेजा गया एसएमएस मेरे हर परिचित तक पहुंचा है। हां, श्रीनगर और अनंतनाग में सिर्फ बीएसएनएल वाले नंबर पर ही मेरा एसएमएस पहुंचा है। शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में कार्यरत डॉ. असगर ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन बहुत राहत भरा रहा है। हमारे संस्थान में ही नहीं, एसएमएचएस समेत लगभग सभी अस्पतालों में इंटरनेट सुविधा बहाल हो गई है।

    निजी कंपनियां भी जल्द बहाल करेंगी सेवा

    मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने कहा कि हमने पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा पर एसएमएस सेवा बहाल की है। हां, यह सही है कि आज दोपहर तक सिर्फ बीएसएनएल के नंबरों पर ही यह सेवा पूरी तरह उपलब्ध थी। निजी क्षेत्र की कपंनियां भी कई इलाकों में यह सेवा बहाल कर चुकी थी, उम्मीद है कि वे भी अपने नेटवर्क पर एसएमएस सेवा को पूरी तरह सुचारु बना लेंगी।