Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केंद्र के मुरीद हुए तवांग के लोग, कहा- पिछली सरकार की अपेक्षा मोदी सरकार में विकास के कार्य हुए सबसे अधिक

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 12:53 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं। अरुणाचल के तवांग में स्थानीय लोग बेहतर सड़क संपर्क सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के काम के लिए मोदी सरकार के मुरीद हो गए हैं। फोटो- एएनआई।

    Hero Image
    केंद्र के मुरीद हुए तवांग के लोग। फोटो- एएनआई।

    तवांग, एएनआई। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं। अरुणाचल के तवांग में स्थानीय लोग बेहतर सड़क संपर्क, सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के काम के लिए मोदी सरकार के मुरीद हो गए हैं। लोगों ने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क, आधारभूत सरंचना के विकास से इस इलाके का कायाकल्प हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों और सूदूर दुर्गम इलाकों में रोड कनेक्टिविटी का हुआ विस्तार

    मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के दम पर इस सीमावर्ती क्षेत्र में कई अकल्पनीय बदलाव हुए हैं। तवांग शहर के निवासी दवा ताशी ने कहा कि पिछली सरकार की अपेक्षा मोदी सरकार में विकास के कार्य सबसे ज्यादा हुए हैं। अरुणाचल की प्रेमा खांडू की सरकार ने भी गांवों और सूदूर दुर्गम इलाकों में रोड कनेक्टिविटी का विस्तार किया है।

    आवागमन में नहीं हो रही है कोई परेशानी

    उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो रही है। चीन को करारा जवाब देने के लिए ही मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालों में सैन्य रणनीति से महत्वपूर्ण माने जाने वाले अरुणाचल खास कर भारत-चीन सीमा से सटे इलाकों में आधारभूत सरंचना में विकास के कई कार्य किए हैं।

    पहले की तुलना में हुआ विकास

    तवांग के रहने वाले तिलक शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास देखा है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में यहां बहुत विकास हुआ है। सीमावर्ती इलाकों में सड़क संपर्क काफी अच्छा हुआ है।

    मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कई नए मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है और सरकारी एजेंसियां ​​सड़क संपर्क की कई परियोजनाओं में भी लगी हुई हैं।