Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की इस पहल से पेंशनरों को मिलेगी बड़ी राहत, आज से शिकायतों का अब घर बैठे होगा समाधान

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 06:00 AM (IST)

    केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। इस विशेष अभियान की शुरुआत कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। इस अभियान के तहत सरकार का उद्देश्य लंबित पारिवारिक पेंशन की शिकायतों में कमी लाना है। पारिवारिक पेंशन से जुड़े मामलों का एक बड़ा हिस्सा महिला पेंशनभोगियों का है।

    Hero Image
    पेंशनभोगियों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। (जागरण फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार को एक विशेष अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में ऑनलाइन पेंशन शिकायत एवं निवारण प्रणाली (CPENGRAMS) पर प्रतिवर्ष लगभग 90 हजार मामले पंजीकृत किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशनभोगियों के लिए सरकार की क्या है तैयारी?

    मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कुल शिकायतों में से पारिवारिक पेंशन संबंधी शिकायतें लगभग 20-25 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों का एक बड़ा हिस्सा महिला पेंशनभोगियों का है। इसमें अधिकांश शिकायतें रक्षा पेंशनभोगियों, रेलवे पेंशनभोगियों और केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) पेंशनभोगियों से संबंधित हैं।

    घर बैठे दर्ज करा सकते हैं शिकात, जानें कैसे

    इसमें कहा गया है कि बैंक संबंधी मामले भी काफी संख्या में हैं। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) अपनी 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत 1-31 जुलाई के दौरान पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए विशेष अभियान चलाएगा, जिसमें 46 मंत्रालय, विभाग भाग लेंगे। इस विशेष अभियान का उद्देश्य पारिवारिक पेंशन शिकायतों के लंबित मामलों में पर्याप्त कमी लाना है। शिकायतें सीधे या आवेदक द्वारा पोर्टल पर या ई-मेल, डाक या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से दर्ज की जा सकती हैं।