Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी भीषण आग, झुलसने से गंभीर रूप से हुआ घायल; हाथ और पैर जले

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 08 Apr 2025 12:30 PM (IST)

    Pawan Kalyan son injured पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर के सिंगापुर स्थित स्कूल में आग लगने से वो बुरी तरह घायल हो गया है। मार्क सिंगापुर में अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ। जन सेना पार्टी ने कहा कि इस घटना में मार्क के हाथ और पैर जल गए जबकि धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए।

    Hero Image
    Pawan Kalyan son injured पवन कल्यान का बेटा आग में झुलसा। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, विजयवाड़ा। Pawan Kalyan son injured आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर आग की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए हैं। मार्क सिंगापुर में अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ और पैर जले

    जन सेना पार्टी ने कहा कि इस घटना में मार्क के हाथ और पैर जल गए, जबकि धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए और फिलहाल उनका वहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    मामले पर पवन कल्याण ने कहा,

    मैंने अराकू घाटी के पास कुरीडी के ग्रामीणों से वादा किया था कि मैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने जाऊंगा और मैं यह दौरा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। आदिवासी क्षेत्र में विकास कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद मैं तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

    इस घटना के बारे में और उनके बेटे के स्वास्थ्य संबंधी आगे की जानकारी का इंतजार है।