Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी : पटना-कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 13 May 2018 06:40 AM (IST)

    शनिवार देर रात पटना-कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रैक पर गिरा पेड़ हादसे का कारण बना।

    बाराबंकी : पटना-कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

    बाराबंकी, (जेएनएन)। रेलवे ट्रैक पर अचानक पेड़ गिरने से पटना-कोटा एक्सप्रेस शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश में दरियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक पतुलकी के पास पटरी से उतर गई। हादसे के बाद ट्रेन में चीख-पुकार मच गई, हालांकि फिलहाल हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस बाराबंकी के पहले दरियाबाद स्टेशन पर पहुंची ही थी कि इंजन के सामने पेड़ गिर गया। पटरी पर पेड़ गिरा देखकर ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन के पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ब्रेक के झटके से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

    सूचना मिलने पर बाराबंकी और लखनऊ दोनों स्थानों से घटनास्थल के लिए रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। फैजाबाद जाने वाली ट्रेन को रोक दिया गया, दुर्घटना शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे घटी। ट्रेन का रूट बाधित होने से कई ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गईं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner