Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 12:05 PM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घूस मामले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत मिल गई है।

    वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में आरोपी हैं एसपी त्यागी

    नई दिल्ली,जेएनएन। पटियाला हाउस कोर्ट स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत से अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घूस मामले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को राहत मिल गई है। अदालत ने उन्हें दो लाख के मुचलके पर जमानत दे दी है। इसके अलावा अदालत ने त्यागी को दिल्ली और एनसीआर से बाहर नहीं जाने के निर्देश भी दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में संजीव त्यागी और गौतम खेतान भी आरोपी हैं लेकिन उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है। उनकी याचिका पर सुनवाई 4 जनवरी को होगी। कोर्ट ने गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत भी दी है।

    पिछली सुनवाई के दौरान विशेष सीबीआइ जज अरविंद कुमार ने सीबीआइ और आरोपियों की दलीलें सुनने के बाद त्यागी उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान की जमानत याचिकाओं पर भी अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

    पढ़ें- पूर्व एयर चीफ मार्शल त्यागी ने जमानत के लिए रखीं दलीलें

    जज ने अपना आदेश सुनाने के लिए सोमवार का दिन तय किया था। पिछली सुनवाई के दौरान, सीबीआइ की ओर से पेश अतिरिक्त सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रिहा कर दिया गया तो वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और कई देशों से जुड़े एक से अधिक क्षेत्राधिकारों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा बहुस्तरीय जांच प्रभावित हो सकती है।

    पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड : पूर्व वायुसेना चीफ एसपी त्यागी के खिलाफ मिले पुख्ता सबूत