IAF चीफ अरुप राहा बोले, भविष्य में भारत को मिल सकते हैं और राफेेल विमान
एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को वायुसेना के लिए करारा झटका माना है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भारतीय वायुसेना के लिए और राफेल विमान आ सकते हैं।
नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय वायु सेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा है कि भविष्य में हम और राफेल विमान खरीदना चाहेंगे। लेकिन इस पर फैसला आने वाले समय में राफेल विमानों की काबलियत और उनकी क्षमता को परखकर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी देश की वायु सेना को राफेल विमानों की मौजूदगी पर गर्व की अनुभूति जरूर होगी। इस दौरान उन्होंने माना कि पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले से वायुसेना को काफी बड़ा झटका लगा था।
एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राफेल विमानों से जुड़े सौदे के बाबत पूछे गए सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंंनेे कहा कि वह काफी गौरवांवित महसूस करते हैं क्योंकि भारत ने इस सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। एयर चीफ मार्शल अरुप राहा का कहना था कि मौजूदा समय में सेनाओंं की रणनीति में काफी बदलाव हुआ है। अब वह पुराना समय नहीं रहा है जो कभी 1962 में हुआ करता था।
पाक की आई शामत, अब तय समय से पहले ही भारत को मिलेंगे राफेल विमान !
राहा ने कहा कि 1962 में वक्त कुछ और था और अब वक्त कुछ और है। अब वायु सेना के इस्तेमाल और इसके तौर तरीकों में काफी बदलाव आ चुका है। यहां पर उन्होंने साफ कर दिया कि भारत की तीनों सेनाएं, थल, जल और वायु किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से समर्थ हैं। 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध की चर्चा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि तत्कालीन सरकार ने उस वक्त की परिस्थितियों के मुताबिक निर्णय लिए होंगे। लेकिन अब वक्त पूरी तरह से बदल चुका है। अब वायुसेना का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार और देश के अपमान के खिलाफ भी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।