Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि ने रोकी 14 उत्पादों की बिक्री, कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया; दो सप्ताह में देना होगा हलफनामा

    बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 14 उत्पादों की बिक्री रोक दी है। इसके अलावा 5606 फ्रेंचाइजी स्टोर्स को भी इन उत्पादों को वापस लेने का निर्देश जारी किया है। कंपनी सभी मीडिया प्लेटफॉर्म से इन उत्पादों से जुड़े विज्ञापन भी वापस लेगी। यह जानकारी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ को दी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 09 Jul 2024 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    पतंजलि मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। पतंजलि ने 14 उत्पादों की बिक्री रोक दी है। यह जानकारी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय को दी। कंपनी ने बताया कि उन 14 उत्पादों की बिक्री रोक दी है, जिनका विनिर्माण लाइसेंस उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने अप्रैल में निलंबित कर दिया था। सर्वोच्च अदालत भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Baba Ramdev के पतंजलि पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब जीएसटी का शिकंजा, 27.46 करोड़ का नोटिस जारी

    कंपनी ने उत्पादों को मंगवाया वापस

    पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ को बताया कि उसने 5,606 फ्रेंचाइजी स्टोर्स को भी इन उत्पादों को वापस लेने का निर्देश जारी किया है। इन सबके अलावा मीडिया प्लेटफॉर्मों से इन 14 उत्पादों से जुड़े सभी विज्ञापन वापस लेने का निर्देश दिया है।

    दो सप्ताह में दाखिल करना होगा हलफनामा

    पीठ ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। इसमें कंपनी को यह बताना होगा कि क्या विज्ञापनों को हटाने के लिए सोशल मीडिया मध्यस्थों से किया गया अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है और क्या इन 14 उत्पादों के सभी विज्ञापनों को हटा लिया गया है।

    इससे पहले उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Patanjali Case: सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को सुनाई राहत भरी खबर, IMA चीफ को लगाई फटकार