संसदीय समिति की CAT से सिफारिश- पेंशन, वरिष्ठ नागरिकों और 10 साल से पुराने मामलों का जल्द हो निपटारा

Parliamentary committee to CAT विभाग संबंधित मामलों की संसदीए समिति ने कैट से खासकर पेंशन और वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मामलों का जल्द निपटारा करने को कहा। ट्रिब्यूनल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा मामलों का फैसला करता है।