संसदीय समिति ने उठाया खराब दूरसंचार सेवाओं का मुद्दा, BSNL को मजबूत करने की बात कही
संसदीय समिति की एक बैठक में मंगलवार को कुछ सांसदों ने दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में खराब दूरसंचार सेवाओं का मुद्दा उठाया। सांसदों ने कहा कि खासकर ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। संसदीय समिति की एक बैठक में मंगलवार को कुछ सांसदों ने दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में खराब दूरसंचार सेवाओं का मुद्दा उठाया। सांसदों ने कहा कि खासकर निजी परिचालकों के साथ ऐसा देखा जा रहा है और इसलिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को मजबूत करने की जरूरत है।
सांसदों ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) से उसके लंबित मुकदमों की विस्तृत जानकारी मांगी है, जिसके कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। बैठक में सरकार और सेवा प्रदाताओं के शीर्ष अधिकारी उपस्थित हुए।
कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा सरकार के साथ राजस्व साझाकरण पर कैग की लेखा-परीक्षा रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए बैठक की।
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमने आम जनता की शिकायतों से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की। उन्होंने दूरसंचार परिचालकों से उनकी सेवाओं को लेकर जनता की शिकायतों के बारे में पूछताछ की।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि प्राइवेट कंपनियां बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, लेकिन दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में सेवाओं की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।