Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Security Breach Case: कर्नाटक के रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा हिरासत में लिया गया, मनोरंजन का था रूममेट

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 11:44 AM (IST)

    Parliament Security Breach Case जगली बेंगलुरु की एक एमएनसी कंपनी में काम करता है जो मैसूरु निवासी मनोरंजन डी का दोस्त है। मनोरंजन पिछले हफ्ते लोकसभा कक्ष में घुसकर हमला करने वालों में से एक था। सूत्रों ने बताया कि जगली मनोरंजन के कॉलेज के दिनों में उनकी रूममेट भी था। उसे बागलकोट के जिला मुख्यालय शहर के विद्यागिरी स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    Parliament Security Breach Case संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला।

    एजेंसी, बागलकोट। Parliament Security Breach Case दिल्ली पुलिस ने संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में कर्नाटक के एक युवक साईकृष्ण जगली को हिरासत में लिया है। युवक एक तकनीकी विशेषज्ञ और रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा है। युवक को बागलकोट के जिला मुख्यालय शहर के विद्यागिरी स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगली, बेंगलुरु की एक एमएनसी कंपनी में काम करता है जो मैसूरु निवासी मनोरंजन डी का दोस्त है। मनोरंजन पिछले हफ्ते लोकसभा कक्ष में घुसकर हमला करने वालों में से एक था। सूत्रों ने बताया कि जगली मनोरंजन के कॉलेज के दिनों में उनकी रूममेट भी था।

    जगली की बहन ने दिया ये बयान

    साईकृष्ण जगली की बहन स्पंदा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आई और उसके भाई को अपने साथ ले गई। उन्होंने कहा कि यह सच है कि दिल्ली पुलिस आई थी और मेरे भाई से पूछताछ की गई। हमने पूछताछ में पूरा सहयोग किया है। स्पंदा ने कहा कि उसके भाई ने "कुछ भी गलत नहीं" किया है।

    उन्होंने कहा कि मनोरंजन और साईकृष्ण जगली दोनों रूममेट थे।