Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा, यूसीसी और CAA पर शाह बोले- जल्द होंगे कानून लागू; विपक्ष ना करे राजनीति

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 01:45 AM (IST)

    Parliament Security Breach केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध एक गंभीर मामला है और लोकसभा स्पीकर इस पर विचार कर रहे हैं। शाह ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध की जांच के लिए सरकार ने वरिष्ठ महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है जिसकी रिपोर्ट 15-20 दिनों में प्रकाशित कर दी जाएगी।

    Hero Image
    गुलाम जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और पाकिस्तान पर उसका कब्जा अनधिकृत है: शाह

    जेएनएन, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध एक गंभीर मामला है और लोकसभा स्पीकर इस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में शाह ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध की जांच के लिए सरकार ने वरिष्ठ महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है जिसकी रिपोर्ट 15-20 दिनों में प्रकाशित कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले वर्ष होने वाले चुनाव के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निश्चित रूप से तीसरे कार्यकाल के लिए और ज्यादा बहुमत से फिर चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2018 में पार्टी कई चुनाव हार गई थी और कई पत्रकारों का अनुमान था कि 2019 के चुनाव मुश्किल होंगे, लेकिन भाजपा ने और ज्यादा सीटें जीतीं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने जातिवादी, वंशवाद व तुष्टीकरण के विरुद्ध सकारात्मक एजेंडा रखा और देश को प्रदर्शन की राजनीति की ओर बढ़ाया है।

    समान नागरिक संहिता पर विपक्ष ना करे राजनीति

    समान नागरिक संहिता पर शाह ने कहा कि ये राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में है जिसे कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए लागू नहीं किया। लेकिन भाजपा अभी भी इस पर कायम है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी इसे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) एक राष्ट्रीय कानून है और इसे भी लागू किया जाएगा। इसकी वजह से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, मुस्लिमों को यह कहकर गुमराह किया गया है कि इससे उनकी नागरिकता चली जाएगी।

    यहां सिर्फ एक ही जाती है- गरीब

    शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि सिर्फ एक ही जाति है- गरीब। प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में 13 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है। इसका लाभ उन तीन राज्यों को भी मिला जिन्हें हाल ही में भाजपा ने जीता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में सबसे बड़े नेता सबसे छोटे कार्यकर्ता होते हैं और हाल में चुने गए नेता अच्छे कार्यकर्ता हैं।

    गुलाम जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा

    गृह मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह धारणा टूट जाएगी कि भाजपा की दक्षिणी राज्यों में उल्लेखनीय उपस्थिति नहीं है। तेलंगाना में भाजपा की सीटें बढ़ेगीं, तमिलनाडु एवं केरल में सीटें व वोट प्रतिशत बढ़ेगा और कर्नाटक में पार्टी पहले से मुख्य विपक्षी दल है। शाह ने कहा कि जिन लोगों की गलत नीतियों के कारण देश ने अपनी जमीन का बड़ा हिस्सा चीन के हाथों खो दिया, आज वे चीन द्वारा हमारी जमीन लेने का मुद्दा नहीं उठा सकते। वे भाजपा को सलाह देने की स्थिति में नहीं हैं। साथ ही कहा कि गुलाम जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और पाकिस्तान पर उसका कब्जा अनधिकृत है।

    यह भी पढ़ें- रेलवे के 100 फीसद विद्युतीकरण पर तीन हजार करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत होगी: अश्विनी वैष्णव

    यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: मैसुरु में आटा फैक्ट्री में काम करता था सागर, UP ATS ने आरोपी के घरवालों से की लंबी पूछताछ