Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक मामले में नया खुलासा, आरोपियों ने जूते काटकर छिपाए थे कैन
संसद की सुरक्षा चूक मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी से पता चला है कि आरोपी अपने जूते के निचले हिस्से को काटकर उसमें कलर कैन छिपाकर संसद के अंदर ले गया था। बता दें कि 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी के दिन मनोरंजन डी और सागर शर्मा ने लोकसभा में कलर कैन खोलकर पीली गैस छोड़ी थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा चूक मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी से पता चला है कि आरोपी अपने जूते के निचले हिस्से को काटकर उसमें कलर कैन छिपाकर संसद के अंदर ले गया था।
पुलिस एफआईआर में खुलासा
दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार, लोकसभा कक्ष में धुएं का कैन खोलने वाले दो व्यक्तियों ने जूते के निचले हिस्से की मोटी परतों को काटकर उसमें कैन छिापने की जगह बनाई थी और उसमें उसे छिपा रखा था।
13 दिसंबर को संसद की सूरक्षा में हुई थी चूक
बता दें कि 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी के दिन मनोरंजन डी और सागर शर्मा ने लोकसभा में कलर कैन खोलकर पीली गैस छोड़ी थी। इसी समय संसद के बाहर अमोल और नीलम ने भी नारे लगाए हुए कैन से रंगीन गैस स्प्रे किया था। पुलिस ने इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले में कार्रवाई हो रही है। वहीं, अब नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने कहा कि दोनों जूते नीचे से कटे हुए थे और उसमे ही कैन रखा गया था। पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।