Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Monsoon Session: निलंबित राज्यसभा सांसदों ने संसद परिसर में 50 घंटे का धरना किया शुरू, निलंबन रद करने की मांग

    By Shashank Shekhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 01:01 AM (IST)

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि विपक्ष मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने वाले सदस्यों के निलंबन को रद करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से अनुरोध करेगा। सांसदों को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित किया गया है।

    Hero Image
    20 विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद में गांधी प्रतिमा पर 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन शुरू किया। (फोटो-एएनआइ)

    नई दिल्ली, एजेंसियां। सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए राज्यसभा से निलंबित किए गए 20 विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद में गांधी प्रतिमा पर 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। एएनआई से बात करते हुए, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "निलंबित सांसद शुक्रवार शाम 5 बजे तक धरने पर बैठेंगे, इस बीच कुछ महिला सांसद और बुजुर्ग सांसद शिफ्ट-वार बैठेंगे।" राज्यसभा से 20 और लोकसभा से 4 सांसदों को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है। सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक हुई। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। पिछले दो दिनों में निलंबित किए गए 20 सांसदों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सात, द्रमुक के छह, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एक और आम आदमी पार्टी (AAP) के एक सांसद शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष निलंबन को रद करने के लिए करेगा अनुरोध 

    आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को सदन की कार्यवाही के दौरान एक दिन पहले "कुर्सी पर कागज फेंकने" के लिए इस सप्ताह के शेष समय के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। सिंह उच्च सदन से 20वें सांसद हैं जिन्हें कार्यवाही बाधित करने के लिए निलंबित किया गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि विपक्ष मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने वाले सदस्यों के निलंबन को रद करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से अनुरोध करेगा। सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा और सदन में रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक हुई। एएनआई से बात करते हुए, खड़गे ने कहा, "महंगाई और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के संबंध में हम पिछले 7 दिनों से जो मुद्दे उठा रहे हैं, आज आठवें दिन भी हम उसी के बारे में अपनी आवाज उठाएंगे। आम लोग चिंतित हैं यह हम भी लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। हम अध्यक्ष और सभापति से उन सदस्यों के निलंबन को रद करने का अनुरोध प्रस्तुत करेंगे जिन्होंने मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाई थी।"

    उन्होंने आगे कहा कि सांसदों का जो निलंबन सरकार के इशारे पर किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। बता दें विपक्षी दलों की बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) के सांसद वाइको, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ईटी मोहम्मद बशीर, शिवसेना सांसद संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी, राष्ट्रीय जनता दल ( बैठक में राजद सांसद मनोज झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद एलमाराम करीम, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सांसद जयंत चौधरी मौजूद थे। आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

    संसद से सांसदों के निलंबन पर विपक्षी सांसदों ने भी गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया इससे पहले मंगलवार को 19 विपक्षी सांसदों ने टीएमसी नेताओं सुष्मिता देव, शांतनु सेन और डोला सेन को 'कदाचार' के लिए सप्ताह के शेष भाग के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें मुद्रास्फीति पर सरकार के खिलाफ नारे लगाने के लिए निलंबित कर दिया गया था। 25 जुलाई को मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास, जोथिमणि और टीएन प्रतापन सहित कांग्रेस के चार सांसदों को उनके 'अशांत व्यवहार और कार्यवाही में बाधा डालने' के लिए पूरे मानसून सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था। सांसदों को नियम 374 के तहत 'अध्यक्ष के प्रति अभद्र और अपमानजनक व्यवहार' करने पर निलंबित कर दिया गया था। संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से विपक्ष के हंगामे के कारण उच्च सदन को विभिन्न मुद्दों पर स्थगन का सामना करना पड़ रहा है। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान 18 बैठकें होंगी।