मानसून सत्र के पहले दिन संसद में विपक्ष का हंगामा, अगले हफ्ते पहलगाम -ऑपरेशन सिंदूर पर हो सकती है चर्चा
मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके चलते कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सरकार ने दोनों मुद्दों पर चर्चा के लिए हामी भरी है लेकिन बहस की तारीख पर सहमति नहीं बन पाई है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले तथा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराए जाने की मांग करते हुए विपक्ष ने लोकसभा में मानसून सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा किया जिसके चलते कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
हालांकि इस मुद्दे पर गतिरोध की नौबत टालने के लिए सरकार ने दोनों मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में हफ्ते चर्चा की हामी भर दी है। मगर बहस की तारीख को लेकर पक्ष विपक्ष में अभी सहमति नहीं बनी है।
ऑपरेशन सिंदूर पर होगी 16 घंटे चर्चा
दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले तथा ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे तो राज्यसभा में नौ घंटे चर्चा का प्रस्ताव है। विपक्षी इसी हफ्ते चर्चा पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में इसका जवाब दिए जाने की मांग कर रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते हो सकती है चर्चा
वहीं, सरकार का तर्क है कि पीएम मोदी इस हफ्ते विदेश यात्रा पर रहेंगे इसलिए अगले हफ्ते चर्चा कराई जाएगी। अब विपक्ष यह चाहता है कि सरकार सदन में घोषणा करे कि प्रधानमंत्री ही चर्चा का जवाब देंगे। हालांकि नियमानुसार संबंधित मंत्री ही चर्चा का जवाब देते हैं। वहीं, बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण विवाद के विपक्ष के दूसरे मुद्दे पर चर्चा को लेकर सरकार ने अभी किसी तरह का कोई संकेत नहीं दिया है।
विपक्षी दलों ने मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर तथा बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुद्दा उठाया। सुबह 11 बजे सदन में पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए खड़े हो गए।
कई स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही
स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल में इसकी अनुमति नहीं देते हुए कहा कि इसके बाद नियमों और परंपराओं के अनुसार वे सदस्यों को मसले उठाने का मौका देंगे। विपक्षी सांसदों को नारेबाजी से रोकते हुए स्पीकर ने उन्हें नसीहत भी दी और इसके बाद सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिया। शून्यकाल में भी विपक्षी सदस्य इन दोनों मुद्दों को उठाने की मांग की मगर आसन ने अनुमति नहीं दी तो वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
राजनाथ सिंह बोले- सरकार सभी सवालों के जवाब देने को तैयार
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी बेंच को आश्वासन दिया कि सरकार उन सभी मुद्दों पर लंबी चर्चा के लिए तैयार है जिन पर स्पीकर सहमत होंगे और सरकार सभी सवालों का जवाब देने को भी तैयार है। हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में विपक्ष अपनी मांग रखे और सरकार उन सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार है जिन पर अध्यक्ष बीएसी की बैठक में सहमत होंगे। लेकिन मानसून सत्र के पहले दिन नारेबाजी कर सदन को चलने नहीं देना अस्वीकार्य है।
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
सरकार के मंत्रियों के बयान पर नेता विपक्ष राहुल गांधी भी अपनी बात रखने के लिए सीट पर खड़े हुए मगर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने सदन में अव्यवस्था का हवाला देते हुए पहले विपक्षी सांसदों को वेल से बाहर निकलने के लिए कहा। मगर विपक्ष अपने रूख पर अडिग रहा तो सदन दो बजे तक स्थगित हो गया।
वहीं, दो बजे सदन की बैठक कार्यमंत्रणा समिति की दोपहर ढाई बजे होने वाली बैठक को देखते हुए चार बजे तक स्थगित कर दी गई। जब शाम चार बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो सभापति दिलीप सैकिया ने विपक्ष के आक्रामक तेवर कायम रहने को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।