Parliament Monsoon Session: AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, जांच पूरी होने तक संजय सिंह का निलंबन भी बढ़ा
Parliament Monsoon Session मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Parliament Monsoon Session संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है।
बीते दिन, मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) बीते दिन गिर गया। प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथ लिया और यूपीए के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की याद दिलाई।
प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद सदन की कार्रवाई में बाधा डालने के चलते कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया।
लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद संजय सिंह का निलंबन भी बढ़ाने की घोषणा की। धनखड़े ने कहा कि मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है और रिपोर्ट आने तक निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रहेगा।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया है। राघव तब तक निलंबित रहेंगे जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं मिल जाती है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को दबाना चाहती हैं और संविधान के तहत काम नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि हम संसद और बाहर दोनों जगह इसके खिलाफ लड़ेंगे।
बता दें कि विपक्ष अधीर रंजन के निलंबन का विरोध कर रहा है।
#WATCH...वे(भाजपा) लोकतंत्र को दबाना चाहते हैं और संविधान के तहत चलना नहीं करना चाहते। इसलिए सभी दलों(I.N.D.I.A गठबंधन) के लोग यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उनके गैरकानूनी काम के खिलाफ लड़ते रहेंगे...लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए हम संसद के अंदर और बाहर हर जगह लड़ेंगे...:… pic.twitter.com/niwN6SUShV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2023
विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पेश किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भारतीय संहिता सुरक्षा विधेयक 2023 पर चर्चा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि 1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही। अब तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah speaks on Bharatiya Nyaya Sanhita Bill, 2023; The Bharatiya Sakshya Bill, 2023 and The Bharatiya Nagrik Suraksha Sanhita Bill in Lok Sabha.
— ANI (@ANI) August 11, 2023
He says, "From 1860 to 2023, the country's criminal justice system functioned as per the laws made… pic.twitter.com/TIcoeaXvjG
भारतीय दंड संहिता, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए।
लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन के सांसद लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च करेंगे।
अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने बैठक की। सांसदों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।
#WATCH | Delhi: Opposition's I.N.D.I.A. Bloc Meeting was held at Rajya Sabha LoP's Office at Parliament. pic.twitter.com/mSszkjs8EN
— ANI (@ANI) August 11, 2023
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्रवाई भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर NC सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि संसद सत्र के आखिरी दिन एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया गया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन को छोटे से मामले में निलंबित कर दिया गया। खरगे ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने नीरव मोदी इसलिए कहा था क्योंकि नीरव का मतलब शांत, मौन है। उन्होंने कहा कि जैसा बीते दिन लोकसभा में हुआ, वैसा कभी नहीं देखा गया।
#WATCH | LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge raises the issue of the suspension of Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury; says, "...He has been suspended on a flimsy ground. He just said 'Nirav Modi'. Nirav means calm, silent. You suspend him over that?..." pic.twitter.com/La3xjqHpcD
— ANI (@ANI) August 11, 2023
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
Lok Sabha adjourned till 12 noon pic.twitter.com/EWJQVtm8Gn
— ANI (@ANI) August 11, 2023
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम के अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी और पूरी कैबिनेट परेशान हैं, वे असुरक्षित और नाराज दिख रहे हैं और वे जानते हैं कि I.N.D.I.A. गठबंधन उनसे कुछ कठिन सवाल पूछ रहा है जिनका उनके पास जवाब नहीं है।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "There are no dot signs in between. The dots are in his mind. How rattled is he with the Opposition coming together and actually holding him accountable, whether it is in the Rajya Sabha or Lok Sabha...As far as 'I' is… https://t.co/bd33X1GXb5 pic.twitter.com/iESYpdoAk2
— ANI (@ANI) August 11, 2023
आप सांसद सुशील गुप्ता ने पीएम के भाषण को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "मणिपुर और हरियाणा के लोगों को उम्मीद थी कि पीएम उनके लिए न्याय की बात करेंगे, लेकिन उन्होंने हरियाणा का जिक्र तक नहीं किया। मणिपुर को लेकर पीएम पिछली सरकारों पर आरोप लगाते रहे, लेकिन वहां हिंसा कैसे रुकेगी, इस पर कुछ ठोस जिक्र नहीं किया।
कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया है। सुरेश ने कहा कि अधीर रंजन के निलंबन के साथ ही संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली की भी हत्या कर दी गई है।
#WATCH | On the suspension of Adhir Ranjan Chowdhury from Lok Sabha, Congress Chief Whip in Lok Sabha, K Suresh says, "...He has been the Leader of Congress in Lok Sabha for the last four years. He gave a lot of speeches in the House. They found his misconduct only yesterday.… pic.twitter.com/me9bHasvmD
— ANI (@ANI) August 11, 2023
दिल्ली में हर घर तिरंगा बाइक रैली में भाग ले रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में अपना काला इतिहास देखा तो वह भाग गई। कांग्रेस ने जब पूर्वोत्तर के लिए, मणिपुर के लिए पीएम मोदी के संकल्प और प्यार को देखा तो वे भाग गए, इससे पता चलता है कि घमंडिया गठबंधन पीएम की सच्चाई नहीं सुन सका और भाग गया।
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "When Congress saw its black history in the northeast, it ran away. It ran away when it saw PM Modi's resolve and love for the northeast, for Manipur...This shows that the 'Ghamandia' alliance could not listen to the truth of their… pic.twitter.com/bip5NiCthD
— ANI (@ANI) August 11, 2023
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा, "यह अलोकतांत्रिक है, 75 साल के संसदीय इतिहास में यह अपनी तरह का सबसे खराब मामला है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को बिना सवाल पूछे निलंबित कर दिया गया हो। मोदी और अमित शाह संसदीय प्रक्रियाओं को नष्ट कर रहे हैं”
#WATCH | On Adhir Ranjan Chowdhury's suspension from the Lok Sabha, Congress MP Manickam Tagore says, "It is undemocratic, worst of its kind in 75 years of Parliamentary history. It has never happened that a leader of the largest Opposition party has been suspended without even… pic.twitter.com/zw7B9E15Tw
— ANI (@ANI) August 11, 2023
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब पर राजद सांसद मनोज झा ने तंज कसा है। मनोज झा ने कहा कि शांति और न्याय की गारंटी की अपील पीएम की ओर से होनी चाहिए थी, लेकिन वो नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम ने करीब डेढ घंटे भाषण के बाद मनीपुए पर बोला। राजद सांसद ने कहा कि पीएम अपने भाषण का इस्तेमाल उपहास करने, चुटकुले सुनाने, ताने कसने के लिए ही करते हैं।
#WATCH | On PM Modi's reply on the No Confidence Motion, RJD MP Manoj Jha says, "The appeal for peace and guarantee was justice that should have come from the PM, didn't happen. After about 1.45 hours, the words on Manipue came - for 2.30 or 3 minutes. He spoke for 30 seconds… pic.twitter.com/XrVSnWFsGd
— ANI (@ANI) August 11, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फ्लाइंग किस विवाद पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि संसद और देश का अपमान करना कांग्रेस की आदत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस देकर संसद का अपमान किया। पहले उन्होंने संसद में पीएम मोदी को गले लगाया और आंख मारी और अब उन्होंने फ्लाइंग किस किया।
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi's 'flying kiss' row, Union Minister Shobha Karandlaje says, "It is the habit of the Congress to insult the Parliament and the country. Rahul Gandhi insulted the Parliament after blowing a flying kiss. Earlier, he hugged PM Modi and… pic.twitter.com/2gD9DgTxQR
— ANI (@ANI) August 11, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सदन से निलंबन को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सही बताया। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने कल जो किया वह बहुत गलत था। मंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता उन्हें देख रही थी, यह भाजपा या सरकार का अपमान नहीं था।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सदन से निलंबन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी कार्रवाई सदन के नियमों के मुताबिक की जाती है। इस बारे में टिप्पणी करना ठीक नहीं है।
#WATCH | Delhi: On Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury's suspension from the House, Union Minister Jitendra Singh says, "The actions are taken as per the rules of the House. Commenting about it is not right." pic.twitter.com/syu4gziU5i
— ANI (@ANI) August 11, 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पेश करेंगी।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर चर्चा के लिए सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक संसद स्थित CPP कार्यालय में बुलाई गई है।
Parliament Monsoon Session Live मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है और आज भी मणिपुर हिंसा पर फिर हंगामा हो सकता है।